कुलदीप यादव ने शुरू किया यूट्यूब चैनल, क्रिकेट नहीं इस खेल पर करेंगे बात

Kuldeep Yadav Youtube: भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर दी है। लेकिन यहां कुलदीप क्रिकेट नहीं बल्कि किसी और खेल के बारे में बात करते दिख रहे हैं।

iconPublished: 01 Sep 2025, 07:15 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 11:34 PM

Kuldeep Yadav Youtube Channel: भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया है। तमाम भारतीय क्रिकेटर्स पहले ही यूट्यूब चैनल पर चला रहे हैं। अब कुलदीप भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। लेकिन भारतीय स्पिनर क्रिकेट की जगह अपने चैनल पर फुटबॉल के बारे में बात करेंगे।

बता दें कि कुलदीप ने 26 अगस्त को अपना चैनल बनाया, जिसमें वह फुटबॉल की बात करते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर क्रिकेटर अपने यूट्यूब पर क्रिकेट के बारे में बात करते हैं, लेकिन कुलदीप ने लीग से थोड़ा अलग हटकर काम किया है।

फुटबॉल फैंन हैं Kuldeep Yadav

कुलदीप को करीब से फॉलो करने फैंस इस बात से वाकिफ हैं कि वह क्रिकेटर होने के बावजूद फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं। अक्सर उन्हें क्रिकेट के फील्ड पर विकेट लेने के बाद फुटबॉल खिलाड़ियों की तरह सेलिब्रेट करते देखा जाता है।

फुटबॉल को बताया पैशन

कुलदीप ने अपने यूट्यूब चैनल के डिस्क्रिप्शन में बताया कि फुटबॉल उनका पैशन है। भारतीय स्पिनर ने डिस्क्रिप्शन में लिखा, "क्रिकेट मेरा खेल है, फुटबॉल मेरा पैशन है। पिच से स्क्रीन तक; फुटबॉल स्टोरी, इसनाइट और वाइब। मेरे चैनल पर स्वागत है।"

इंग्लैंड दौरे पर प्लेइंग इलेवन में नहीं मिला मौका

जून से अगस्त के बीच इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव को एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था। कुलदीप सीरीज में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन पांचों मैच में वह सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आए थे।

कुलदीप यादव का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि कुलदीप भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले स्पिनर हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 13 टेस्ट, 113 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 24 पारियों में कुलदीप ने 56 विकेट अपने नाम किए।

इसके अलावा वनडे की 110 पारियों में चाइनामैन स्पिनर ने 181 विकेट अपने खाते में डाल लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 39 पारियों में कुलदीप ने 69 विकेट चटकाए।

Read more: रोहित-कोहली के लिए आई राहत की खबर, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इस खतरनाक कंगारू की चोट पर आया अपडेट

AFG vs UAE Live Streaming: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और यूएई में जंग, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव

Follow Us Google News