कुलदीप यादव को IND vs AUS टी20 सीरीज से किया गया बाहर, BCCI ने 15 सदस्यीय घोषित की नई टीम; जानें वजह

IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच के बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर अहम फैसला लिया है, जो सीरीज से बाहर हो गए हैं।

iconPublished: 02 Nov 2025, 08:26 PM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 08:55 PM

Kuldeep Yadav Released From India’s T20I Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज चल रही है। इस सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि, सीरीज के बीच में ही कुलदीप यादव को भारत की 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसके पीछे का कारण बताया है। बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की नई लिस्ट भी जारी कर दी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। ऐसा भारतीय टीम द्वारा तीसरा टी20 मैच 5 विकेट से जीतने के बाद हुआ है।

Kuldeep Yadav को क्यों किया गया बाहर?

बीसीसीआई ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इस टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया है, ताकि वो साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली इंडिया ए सीरीज में खेल सकें। ये सीरीज बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगी।

आगे बीसीसीआई ने कहा कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रेड-बॉल क्रिकेट का प्रैक्टिस और अनुभव चाहिए। इसलिए उन्हें टेस्ट मैचों की तैयारी कराने के लिए टी20 की जगह लाल गेंद वाले मैच खेलने भेजा जा रहा है।

नीतीश कुमार रेड्डी को मिला मौका

बीसीसीआई द्वारा घोषित नई 15 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। नीतीश कुमार ने अब तक भारत के लिए केवल चार टी20 मैच खेले हैं। इन चार मैचों में उन्होंने 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने 6 अक्टूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था।

चौथे और पांचवें टी20I के लिए अपडेटेड भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए अपडेटेड इंडिया ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव

Read More Here:

Tim David: टिम डेविड का 'मॉन्स्टर' सिक्स, सबसे लंबा छक्का लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज; भारत के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL