India vs Pakistan: पाकिस्तान के लिए 'काल' बनेगा ये मिस्ट्री स्पिनर, अकेले पूरी टीम को चटा सकता है धूल

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया का एक मिस्ट्री स्पिनर चर्चा में है जो पूरी टीम को अकेले धूल चटा सकता है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Sep 2025, 09:07 PM

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर 2025 को खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। इस बार जहां टीम इंडिया की ओर से रोहित-कोहली खेलते नजर नहीं आएंगे तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी मुकाबले से नदारद रहेंगे।

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया का एक मिस्ट्री स्पिनर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इसने अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टी20 मुकाबला तो नहीं खेला है लेकिन वनडे मैचों में ये पाकिस्तान के छक्के छुड़ा चुका है। ये खिलाड़ी कोई और नहींं बल्कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) है।

Kuldeep Yadav का कहर

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 7 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ये सभी वनडे थे। इसमें उन्होंने पाकिस्तान के 15 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान कुलदीप ने 54 ओवर गेंदबाजी की है और सिर्फ 210 रन दिए। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप की इकोनॉमी मात्र 3.88 की है। आज के समय में ये इकोनॉमी काफी अच्छी है।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला था। उन्होंने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया था। इसमें फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शाबाद खान और फहीम अशरफ के विकेट शामिल थे। दुबई में कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और इस दौरान 6 विकेट चटकाए।

Kuldeep Yadav का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन

कुलदीप यादव के सामने पाकिस्तान के दो मुख्य बल्लेबाज फखर जमां और सलमान आगा का रिकॉर्ड काफी खराब है। कप्तान सलमान ने कुलदीप के खिलाफ 12 गेंद खेले हैं और 6 रन बनाने में दो बार आउट हुए हैं। फखर का कुलदीप के खिलाफ 9.7 का औसत है। 33 गेंद पर उन्होंने 29 रन तो बनाए हैं लेकिन तीन बार आउट हुए हैं। ऐसे में कुलदीप यादव 14 सितंबर को एक बार फिर पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

Read More: Asia Cup 2025 के बीच कुलदीप यादव किसको याद कर हुए भावुक? किया बड़ा खुलासा

कुलदीप-शिवम-अभिषेक... UAE के खिलाफ भारत की जीत के 5 हीरो

IND vs UAE: कुलदीप यादव की फिरकी के आगे यूएई के बल्लेबाज हुए ढेर, 50 रन के अंदर आधी टीम लौटी पवेलियन


Follow Us Google News