Kuldeep Yadav and Vanshika: भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी मंगेतर वंशिका के साथ सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है।
बरसात के मौसम में 'रोमांटिक' हुए कुलदीप यादव, मंगेतर वंशिका के साथ शेयर की शानदार तस्वीर

Kuldeep Yadav with Vanshika: भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस समय एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं। एशिया कप के लिए उनका चयन हो चुका है और वे टीम इंडिया में प्रमुख स्पिनर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
इसी बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने निजी जीवन की वजह से भी सुर्खियों में रहे, जहां उन्होंने 4 जून को अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से एक प्राइवेट इवेंट में सगाई की थी। फिलहाल वे ब्रेक पर हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक स्टोरी भी शेयर की है।
Kuldeep Yadav ने डाली स्टोरी
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी होने वाली पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कुलदीप काले कोट में दिख रहे हैं, जबकि वंशिका व्हाइट कॉलर वाली ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर देखने के बाद फैंस का कहना है कि बारिश के मौसम में कुलदीप रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
कौन हैं वंशिका?
लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली वंशिका कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एलआईसी में काम करती हैं। वंशिका और कुलदीप की दोस्ती कई साल पुरानी है, जो समय के साथ प्यार में बदल गई। हाल ही में आईपीएल 2025 के समाप्त होने के तुरंत बाद कुलदीप ने सगाई की।
2017 में किया था डेब्यू
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था और तब से ही वह टीम इंडिया के लिए एक खतरनाक गेंदबाज साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक भारत के लिए 113 वनडे मुकाबलों में 181 विकेट, 13 टेस्ट में 56 विकेट और 40 टी20 इंटरनेशनल में 69 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, आईपीएल में कुलदीप ने 98 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 102 विकेट दर्ज हैं।
Read more: अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक की 'सगाई' पर सचिन तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, सच आ ही गया सामने
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर को पड़ी आधार वेरिफिकेशन की जरूरत! दिग्गज का रिएक्शन वायरल