'मुझे लगा मैं खेल सकता हूं...', इंग्लैंड दौरे पर Playing XI से बाहर किए जाने पर क्या बोले कुलदीप यादव? गौतम गंभीर पर कही बड़ी बात

Kuldeep Yadav On England Tour: कुलदीप यादव ने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका क्यों नहीं मिल पाया। भारतीय स्पिनर ने कोच गौतम गंभीर के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया।

iconPublished: 19 Sep 2025, 06:12 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 06:13 PM

Kuldeep Yadav On England Tour: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इन दिनों एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जलवा बिखेर रहे हैं। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक 2 मैच खेल लिए हैं और दोनों ही मैचों में कुलदीप ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता। लेकिन महाद्वीपीय टूर्नामेंट के बीच कुलदीप ने इंग्लैंड दौरे को लेकर बात की।

भारतीय स्पिनर ने कहा कि उन्हें लगा कि वह इंग्लैंड दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल सकते हैं, लेकिन फिर चीजें इस तरह की हुईं कि उन्हें मौका नहीं मिल पाया। इसके अलावा कुलदीप ने टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर भी बात की।

गौतम गंभीर से खेलने पर क्या बात हुई (Kuldeep Yadav)

एशिया कप के बीच हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कुलदीप यादव ने कहा, "साफ बातचीत थी, 3-4 मैचों में ऐसा लगा कि मैं खेल सकता हूं लेकिन दुर्भाग्य से नहीं खेल पाया क्योंकि उनको बैटिंग में गहराई चाहिए थी। बातचीत बहुत साफ थी। गौती (गौतम गंभीर) भाई का बिल्कुल सीधा था।"

Kuldeep Yadav

जगह नहीं बन पाई (Kuldeep Yadav)

कुलदीप ने आगे कहा, "ऐसा कुछ नहीं था कि कुछ खास स्किल को लेकर या फिर बैटिंग को लेकर कुछ था। बस कंडीशन या कॉम्बिनेशन को देखते हुए जगह नहीं बन पाई।"

एशिया कप में कुलदीप की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज

टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेला था। इस मैच में कुलदीप ने 2.1 ओवर में सिर्फ 07 रन खर्च कर 4 विकेट अपने खाते में डाले थे। कुलदीप टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था।

फिर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी कुलदीप ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को नचाया। इस बार भारतीय स्पिनर ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस बार की कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें फिर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।

Read more: 'इस फाइल को तुरंत डिलीट...', एशिया कप के बीच गौतम गंभीर का प्राइवेट वीडियो लीक? जानें पूरा माजरा

भारतीय टीम में वापसी के लिए इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ठोकी दावेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली शानदार पारी

Follow Us Google News