Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव के DRS पर रोहित शर्मा क्यों खींचते हैं टांग? स्पिनर ने खोला राज; देखें VIDEO

Kuldeep Yadav On DRS Call: कुलदीप यादव ने बताया कि DRS कॉल पर रोहित शर्मा उनकी टांग क्यों खींचते हैं।

iconPublished: 06 Dec 2025, 06:49 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 07:08 PM

Kuldeep Yadav On DRS Call, Rohit Sharma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे के बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपने DRS कॉल को लेकर चर्चा में रहे। भारतीय स्पिनर ने कई बार DRS लेने के लिए कप्तान केएल राहुल को राजी करना चाहा, लेकिन वह नहीं माने। इसके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुलदीप को DRS लेने से रोका।

कुलदीप ने काफी वक्त तक रोहित की कप्तानी में खेला है। लिहाजा हिटमैन अच्छी तरह से जानते हैं कि कुलदीप DRS के मामले में कितने खराब हैं। खुद कुलदीप ने इस बात को स्वीकार किया कि वह रिव्यू लेने के मामले में बहुत खराब है। स्पिनर की खराब कॉल के चलते रोहित ने उनकी जमकर टांग खीची, जिस बारे में कुलदीप ने बात की।

क्या बोले कुलदीप यादव? (Kuldeep Yadav)

मुकाबले की पहली पारी समाप्त होने के बाद कुलदीप यादव ने DRS पर बात करते हुए कहा, "जाहिर तौर पर DRS में बहुत ज्यादा खराब हूं। वह (रोहित शर्मा) हमेशा मेरी टांग खींचते रहते हैं। जब भी मैं बॉलिंग करता हूं, अगर मैं पैड पर हिट करने की ट्राई करता हूं और अगर मैं उसमें सफल होता हूं, तो मुझे लगता है कि हर गेंद विकेट है।"

कुलदीप ने आगे कहा, "जब आपके पास उनके (केएल राहुल) जैसे कप्तान और पूर्व कप्तान (रोहित शर्मा) होते हैं। केएल विकेट के पीछे काफी शानदार रहते हैं, खासकर DRS कॉल में और एक गेंदबाज के रूप में आप सोचते हैं कि हर 'नॉटआउट' 'आउट' होता है।

कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट (Kuldeep Yadav)

मुकाबले में कुलदीप ने अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वह पारी में टीम के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट अपने खाते में डाले।

Kuldeep Yadav

अफ्रीका 270 पर ऑलआउट (Kuldeep Yadav)

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने शतकीय पारी खेलते हुए 89 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए।

Read more: DRS के वक्त गजब का ड्रामा... रोहित शर्मा ने बीच मैदान तोड़ा कुलदीप यादव का दिल, विराट कोहली भी रह गए हैरान

Virat-Kuldeep का ब्रोमांस... लाइव मैच में विराट कोहली-कुलदीप यादव ने किया सालसा डांस, VIDEO कर देगा दिल खुश

Quiton de Kock बने भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन', एक झटके में तोड़ दिया पोंटिंग-संगाकारा-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों का धांसू रिकॉर्ड