मैनचेस्टर से पहले कुलदीप यादव और केविन पीटरसन में हुई बहसबाजी! 'मिस्ट्री' स्पिनर ने दिया करारा जवाब

Kuldeep Yadav and Kevin Pietersen: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मिले।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Jul 2025, 04:04 PM
iconUpdated: 22 Jul 2025, 04:20 PM

Kuldeep Yadav and Kevin Pietersen: भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच चौथा मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया 19 जुलाई को ही मैनचेस्टर पहुंच गई थी। जिसके बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के फेमस फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

इस टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जो फुटबॉल के बड़े फैन हैं, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर रूबेन अमोरिम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की। कुलदीप यादव के इस पोस्ट पर उस वक्त बवाल मच गया जब इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इस पर कमेंट किया।

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav ने किया ट्वीट

कुलदीप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, "फुटबॉल का ज्ञान उस व्यक्ति के साथ साझा कर रहा हूँ जो खेल को नई परिभाषा दे रहा है #रूबेनअमोरिम।" कुलदीप यादव के इस पोस्ट पर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कमेंट करते हुए लिखा "बहुत ही घटिया फुटबॉल टीम।" बस फिर क्या था कुलदीप यादव ने उनके इस कमेंट का जबाव भी दिया।

कुलदीप यादव ने केविन पीटरसन को जवाब देते हुए लिखा, "बहुत ही अच्छे इंसान, बिल्कुल आपकी तरह।"

Kuldeep Yadav And Kevin Pietersen
Kuldeep Yadav And Kevin Pietersen

आपको बता दें कि आईपीएल में कुलदीप यादव और केविन पीटरसन दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं। कुलदीप और पीटरसन के बीच कई बार दोस्ताना अंदाज देखने को मिला है।

Read More: ओल्ड ट्रैफर्ड में IND vs ENG का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी?

कुलदीप यादव को मिलेगा मौका?

आपको बता दें 23 जुलाई से मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें कुलदीप यादव को प्लेइंग अलेवन में शामिल करने की बात चल रही है। आपको बता दें इंग्लैंड दौरे पर कुलदीप यादव अभी तक एक भी मैच खेलते नहीं दिखे हैं वे सिर्फ नेट्स में प्रैक्टिस और मैदान पर खिलाड़ियों को पानी पिलाते ही दिखे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में खेल पाते हैं या नहीं?

Read More: चौथे टेस्ट से कटा करुण नायर का पत्ता! मिली घर वापसी की परमिशन, इंग्लैंड दौरे में बुरी तरह फ्लॉप

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नई मुश्किल, चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बारिश बनेगी विलेन! जानें पल-पल बदलते मौसम का हाल

सरफराज खान के पिता से ट्रेनिंग लेने वाले खिलाड़ी को वैभव सूर्यवंशी ने दिन में दिखाए तारे, आउट कर बना डाला रिकॉर्ड

Follow Us Google News