Kuldeep Yadav Exclusive: 'हम ही दोनों टूर्नामेंट…' कुलदीप यादव ने एशिया कप और टी20 विश्वकप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Kuldeep Yadav Exclusive: स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 और आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

iconPublished: 04 Sep 2025, 10:06 PM
iconUpdated: 04 Sep 2025, 11:34 PM

Kuldeep Yadav's prediction on Asia Cup and T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम अब एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुट गई है। टीम के खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना हो रहे हैं। आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

भारतीय टीम एशिया कप 2025 का खिताब डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 में भी वे गत विजेता के तौर पर भाग लेंगी। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में इन दोनों टूर्नामेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

Kuldeep Yadav ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में आगामी एशिया कप 2025 और आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ही दोनों टूर्नामेंट के खिताब अपने नाम करेगी। कुलदीप यादव ने कहा, “एशिया कप और विश्वकप दोनों जीतेंगे।”

View this post on Instagram

A post shared by Sports Yaari (@yaarisports)

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 2025

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, हेड कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के लिए रवाना हो गए हैं। बाकी खिलाड़ी भी जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रिंकू सिंह भी दुबई के लिए रवाना हो रहे है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

Varun Chakravarthy celebrates a wicket, India vs England, 1st T20I, Kolkata, January 22, 2025

भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ शामिल है। पहले सभी टीमों को अपने-अपने ग्रुप के अन्य टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलना होगा। इसके बाद सुपर 4 राउंड में जीत दर्ज करने वाली टीमों के बीच मुकाबले होंगे और अंत में टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा।

India trained at Eden Gardens, the returning Mohammed Shami with his knee strapped, Kolkata, January 19, 2025

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीते थे खिताब

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2023 का एशिया कप जीतकर इतिहास रचा था। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा, रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्वकप का खिताब भी जीता था। यही कारण है कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप 2025 और आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 में दोनों ही टूर्नामेंटों में गत विजेता के रूप में उतरेगी।

Read More Here:

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News