'वो कभी मेरी तारीफ नहीं करते...' POTM अवॉर्ड मिलने के बाद कुलदीप यादव को किससे है ये शिकायत? दिल्ली टेस्ट में झटके 8 विकेट

Kuldeep Yadav: दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के बारे में सरेआम शिकायत कर दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Oct 2025, 12:16 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 12:26 PM

IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस टेस्ट सीरीज को गिल एंड कंपनी ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया।

इस मुकाबले के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के बारे में सरेआम शिकायत कर दी। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 At 2 37 47 PM

Kuldeep Yadav को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में स्पिनर कुलदीप यादव न पंजा खोलते हुए पांच विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरी पारी में उनके हाथों तीन सफलता लगी। कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और पूरी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Kuldeep Yadav ने किसकी शिकायत की?

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल से बात करते वक्त रविंद्र जडेजा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, मैं जड्डू भाई को अपने बड़े भाई जैसा मानता हूं। वो हमेशा मुझे और बेहतर प्रदर्शन करने को बोलते हैं और कभी मेरी तारीफ नहीं करते हैं (हंसते हुए)। साथ ही साथ वो मुझे आराम नहीं करने देते हैं और हर हालात के लिए तैयार रहने को बोलते हैं।'

जडेजा के बारे में क्या बोले कुलदीप?

रविंद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कुलदीप यादव ने ये भी कहा कि, "जड्डू भाई का मेरे आस-पास होना बहुत अच्छा है। वो सभी महत्वपूर्ण सलाह देते हैं और कठिन परिस्थितियों में मेरा मार्गदर्शन करते हैं।"

वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव के नाम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप यचादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। कुलदीप यादव ने इस सीरीज में कुल 12 विकेट चटकाए। दिल्ली टेस्ट को टीम इंडिया ने पांचवें दिन 7 विकेट से अपने नाम किया। इस दौरान टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने अर्द्धशतक जमया।

Read More: Virat Kohli पहुंचे दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस तारीख को रवाना होगी टीम इंडिया; SPORTS YAARI पर देखें एक्सक्लूसिव VIDEO

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराया, गिल एंड कंपनी ने सीरीज को किया 2-0 से किया क्लीन स्वीप

SAW vs BANW: आंखों में आंसू और टूटे दिल के साथ रोती दिखी बांग्लादेशी खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से जीता