Kuldeep Yadav: दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के बारे में सरेआम शिकायत कर दी।
'वो कभी मेरी तारीफ नहीं करते...' POTM अवॉर्ड मिलने के बाद कुलदीप यादव को किससे है ये शिकायत? दिल्ली टेस्ट में झटके 8 विकेट

Table of Contents
IND vs WI Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो गई है। इस टेस्ट सीरीज को गिल एंड कंपनी ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
इस मुकाबले के लिए कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के बारे में सरेआम शिकायत कर दी। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Kuldeep Yadav को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में स्पिनर कुलदीप यादव न पंजा खोलते हुए पांच विकेट अपने नाम किए तो वहीं दूसरी पारी में उनके हाथों तीन सफलता लगी। कुलदीप यादव को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया और पूरी सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
5️⃣ wickets in the 1️⃣st innings 👌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
3️⃣ wickets in the 2️⃣nd innings 👏
For his magical spells, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award in Delhi 🥇🫡
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imkuldeep18 pic.twitter.com/bkU7GqOILO
Kuldeep Yadav ने किसकी शिकायत की?
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल से बात करते वक्त रविंद्र जडेजा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, मैं जड्डू भाई को अपने बड़े भाई जैसा मानता हूं। वो हमेशा मुझे और बेहतर प्रदर्शन करने को बोलते हैं और कभी मेरी तारीफ नहीं करते हैं (हंसते हुए)। साथ ही साथ वो मुझे आराम नहीं करने देते हैं और हर हालात के लिए तैयार रहने को बोलते हैं।'
Kuldeep Yadav on Ravindra Jadeja :
— AkCricTalks🎤🇮🇳 (@AKCricTalks) October 14, 2025
I consider him my big brother. 😍
- He always tell me to improve(never appreciates 😂)
- He always keeps me ready, never let me relax pic.twitter.com/aHsKWLem9E
जडेजा के बारे में क्या बोले कुलदीप?
रविंद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कुलदीप यादव ने ये भी कहा कि, "जड्डू भाई का मेरे आस-पास होना बहुत अच्छा है। वो सभी महत्वपूर्ण सलाह देते हैं और कठिन परिस्थितियों में मेरा मार्गदर्शन करते हैं।"
Kuldeep Yadav said "It's lovely to have Jaddu bhai around, he gives all important advices & guided me in tough situations". pic.twitter.com/gmEUef5uKs
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2025
वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव के नाम
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुलदीप यचादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। कुलदीप यादव ने इस सीरीज में कुल 12 विकेट चटकाए। दिल्ली टेस्ट को टीम इंडिया ने पांचवें दिन 7 विकेट से अपने नाम किया। इस दौरान टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल ने अर्द्धशतक जमया।