एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ 4 विकेट झटकने वाले कुलदीप यादव ने अपनी सफलता का श्रेय महान स्पिनर शेन वॉर्न को दिया। इंटरव्यू के दौरान वॉर्न को याद करते हुए वह भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
Asia Cup 2025 के बीच कुलदीप यादव किसको याद कर हुए भावुक? किया बड़ा खुलासा

Table of Contents
Kuldeep Yadav emotional: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, जिसमें टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कमाल कर दिया। कुलदीप ने महज 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और विरोधी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
यह प्रदर्शन सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक भावनात्मक कहानी भी जुड़ी हुई है, जिसे कुलदीप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साझा किया। कुलदीप यादव ने खुलासा किया कि उनकी सफलता के पीछे ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का बड़ा हाथ रहा है।
शेन वॉर्न के लिए भावुक हुए थे Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बताया कि साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी टेस्ट से पहले वॉर्न रोजाना उन्हें कोचिंग दिया करते थे। कुलदीप ने कहा, “वार्न सर मेरे लिए सिर्फ एक आदर्श नहीं थे, बल्कि एक मेंटॉर और दोस्त की तरह थे। उनकी मौत ने मुझे अंदर से तोड़ दिया था। मैं रो पड़ा था, मुझे लगा जैसे मेरा कोई अपना चला गया हो।”
सिडनी टेस्ट में भी की थी मदद
कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने आगे बताया कि सिडनी टेस्ट से पहले जब वह काफी नर्वस थे, तो वॉर्न ने उनसे कहा था, “मैं नहीं जानता तू क्या गेंद डालेगा, लेकिन बस मैदान पर खुश रहना। मैं तुझे पवेलियन से देखूंगा। फर्क नहीं पड़ता तुम कैसी गेंदबाजी करते हो, बस मुस्कुराते हुए खेलना।” उस मैच में कुलदीप ने पांच विकेट हासिल किए थे और वह प्रदर्शन उन्होंने शेन वॉर्न को समर्पित किया था, जिससे वॉर्न की आंखों में भी आंसू आ गए थे।
View this post on Instagram
2022 में हुआ था निधन
मार्च 2022 में शेन वॉर्न का निधन हो गया था, लेकिन आज भी जब कुलदीप (Kuldeep Yadav) उनके बारे में बात करते हैं, तो भावुक हो जाते हैं। एशिया कप 2025 में UAE के खिलाफ उनकी लाजवाब गेंदबाजी ने एक बार फिर दिखा दिया कि वॉर्न से मिली सीख आज भी उनके खेल में जिंदा है। अब 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले में टीम इंडिया को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।