Krunal Pandya: विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपा रहे क्रुणाल पंड्या, राजकोट में जड़ा ताबड़तोड़ शतक

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या का बल्ला आग उगल रहा है। राजकोट में हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर नाबाद 109 रन ठोककर टीम को मजबूती दी।

iconPublished: 31 Dec 2025, 06:10 PM
iconUpdated: 31 Dec 2025, 06:20 PM

Krunal Pandya smashed century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ौदा के कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। घरेलू वनडे टूर्नामेंट में वह लगातार ऐसी पारियां खेल रहे हैं, जिसने चयनकर्ताओं के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइज़ी की भी टेंशन कम कर दी है।

आईपीएल 2026 से पहले क्रुणाल (Krunal Pandya) का यह फॉर्म RCB के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी निभाते हुए वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलट रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ चौथे राउंड में खेली गई उनकी पारी ने पूरे टूर्नामेंट में सनसनी मचा दी।

राजकोट में Krunal Pandya का तूफानी शतक

राजकोट के मैदान पर खेले गए मुकाबले में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों पर नाबाद 109 रन ठोक दिए। उनकी इस विस्फोटक पारी में दमदार टाइमिंग, आक्रामक इरादे और बड़े शॉट्स की भरमार देखने को मिली। क्रुणाल ने मैदान के हर कोने में गेंद भेजते हुए बड़ौदा को 417 रन जैसे विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Image

173 की स्ट्राइक रेट से रनों की बरसात

क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपनी इस शतकीय पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने ये रन 173.03 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बनाए, जो लिस्ट ए क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है। यह उनके लिस्ट ए करियर का तीसरा शतक रहा, जिसने उनके शानदार फॉर्म पर मुहर लगा दी।

Krunal Pandya brings out the straight face celebration, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL, final, Ahmedabad, June 3, 2025

लगातार तीन पारियों में दिखा दम

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की पिछली तीन पारियों में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने कुल 248 रन बनाए हैं। इनमें बंगाल के खिलाफ 63 गेंदों पर 57 रन, उत्तर प्रदेश के सामने 77 गेंदों में 82 रन और अब हैदराबाद के खिलाफ यह धमाकेदार शतक शामिल है। इन पारियों के दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 4 छक्के निकले हैं।

हालांकि टूर्नामेंट के पहले मैच में वह सिर्फ 2 रन ही बना सके थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए खुद को टूर्नामेंट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी उनका योगदान लगातार नजर आ रहा है।

Read More: 14 छक्के 9 चौके... सरफराज खान ने साल के आखिरी दिन लूटी महफिल, सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

क्रिकेट जगत में मातम! साल के अंत में आई रुला देने वाली खबर, कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का ये 'महानायक'

Vijay Hazare Trophy: जनवरी में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के कुल 9 खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी