'अगर नीतीश रेड्डी ऑलराउंडर हैं तो मैं...' गुवाहाटी टेस्ट में Nitish Reddy का गेम देख पूर्व क्रिकेटर ने खोया आपा, उड़ा डाली धज्जियां

Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चयनकर्ता कृष श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर कड़ा एतराज जताया है।

iconPublished: 25 Nov 2025, 10:55 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 10:56 PM

Krishnamachari Srikkanth Criticised Nitish Kumar Reddy: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कृष श्रीकांत ने कड़ी नाराजगी जताई है। श्रीकांत ने ये सवाल उठाया है कि अक्षर पटेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी को छोड़कर नीतीश को टेस्ट टीम में मौका कैसे दे दिया गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में नीतीश टीम का हिस्सा हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। नीतीश कुमार रेड्डी पहली पारी में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

श्रीकांत का सीधा सवाल

कृष श्रीकांत ने बेहद सख्त अंदाज में कहा कि नीतीश कुमार रेड्डी ना तो रेड बॉल क्रिकेट के हिसाब से तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दिखाई देते हैं और ना ही उनकी बल्लेबाजी में अभी इतना दम नजर आता है कि उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिले।

Krishnamachari Srikkanth Criticised Nitish Kumar Reddy during IND vs SA 2nd test Guwahati

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल में साफ शब्दों में कहा, "नीतीश को ऑलराउंडर कौन कह रहा है? उनकी गेंदबाजी देखकर कोई कैसे मान सकता है कि वो ऑलराउंडर हैं? MCG में शतक लगाया, ठीक है… पर उसके बाद क्या किया? एक पारी से कोई खिलाड़ी ऑलराउंडर नहीं बन जाता। अगर नीतीश ऑलराउंडर हैं, तो मैं महान ऑलराउंडर हूं! उनकी गेंदबाजी में ना स्विंग है, ना पेस। बल्लेबाजी भी अभी औसत ही है। फिर हार्दिक पांड्या की जगह इन्हें कैसे रखा गया? और अक्षर पटेल को क्यों नहीं?"

टीम मैनेजमेंट और रोटेशन पॉलिसी पर साधा निशाना

पूर्व सेलेक्टर रहे श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट और गौतम गंभीर की रोटेशन पॉलिसी को भी कठघरे में खड़ा किया। उनका कहना है कि टीम में स्थिरता की कमी है, जिससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा, "हर दूसरे मैच में कोई ना कोई नया खिलाड़ी डेब्यू कर रहा है। इसे ट्रायल-एंड-एरर कहकर सही नहीं ठहराया जा सकता। टीम को लगातार एक जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहिए। मैं पूर्व कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर हूं, मुझे पता है कि स्थिरता कितनी जरूरी होती है।"

IND vs SA चौथा दिन हाइलाइट्स

भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट झटके। दोपहर में अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने टिककर खेलते हुए 113 रन जोड़े। शाम के सत्र में फिर गेंदबाज हावी रहे और तीन विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित कर भारत को 549 रन का विशाल लक्ष्य दिया।

Read More Here:

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?

T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, कब-कहां और किसके खिलाफ खेला जाएगा मुकाबला? देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 15 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, कहां होगा ये मैच?

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी