'वे थक चुका है...’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने वनडे सीरीज के बाद शुभमन गिल को किया टारगेट, कप्तानी को लेकर की टिप्पणी

Shubman Gill: भारतीय वनडे कप्तान शुभमन गिल इस समय आलोचनाओं के घेरे में हैं। पूर्व सेलेक्टर का मानना है कि गिल खुद पर अधिक दबाव बना रहे हैं, जिससे उनकी खेल और कप्तानी प्रभावित हो रही है।

iconPublished: 26 Oct 2025, 06:58 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 07:48 PM

Shubman Gill in pressure: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल इस समय आलोचनाओं के घेरे में हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके क्रिस श्रीकांत ने गिल के खेल और कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

श्रीकांत का कहना है कि गिल की बॉडी लैंग्वेज से साफ पता चलता है कि उन पर दबाव है और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के विषय में वह चिंतित नजर आते हैं। वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी बेंच पर हैं, जो गिल की चिंता का एक कारण बन रहा है।

खुद पर दबाव बना रहे हैं गिल

क्रिस श्रीकांत ने कहा कि इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के बाद गिल (Shubman Gill) अब खुद पर ज्यादा दबाव बना रहे हैं। उन्हें अपने खेल पर फोकस करना चाहिए, न कि सोच-समझकर तनाव लेना। तीसरे वनडे में जोश हेजलवुड की गेंद पर उनका आउट होना भी इसी दबाव का नतीजा था। उनकी बॉडी लैंग्वेज से साफ पता चलता है कि वह मानसिक रूप से परेशान हैं।

Shubman Gill and Virat Kohli take the field, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे गिल

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी कप्तानी की शुरुआत उम्मीद के अनुरूप नहीं की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों में उन्होंने क्रमशः 10, 9 और 24 रन ही बनाए। दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने 200 रन बनाए और तीसरे वनडे में मैच विनिंग शतक जड़ा। टीम इंडिया भले ही सीरीज गंवा गई, लेकिन रोहित को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

Shubman Gill का करियर और पिछला प्रदर्शन

साल 2022 से शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की शुरुआत की और इस दौरान फॉर्मेट के सबसे धांसू बल्लेबाजों में शामिल हो गए। हालांकि, 2023 के बाद यह उनकी तीसरी सीरीज है जिसमें उन्होंने एक भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बनाया।

Shubman Gill and Rohit Sharma started well, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखाना होगा कमाल

श्रीकांत ने कहा कि गिल एक धांसू खिलाड़ी हैं। उन्हें बस अपना सामान्य खेल खेलना होगा। तकनीकी रूप से उनकी कोई कमी नहीं है और वे अच्छे शॉट्स खेल रहे हैं, बस आउट हो रहे हैं। अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल दिखाते हैं तो अपनी खोई हुई विश्वसनीयता वापस पा सकते हैं और कप्तानी पर दबाव भी कम कर सकते हैं।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे