'Harshit Rana टीम में क्यों...' जब गौतम गंभीर ने किया हर्षित राणा का बचाव, इस पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला जोरदार पलटवार

Harshit Rana: भारतीय कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए तेज गेंदबाज हर्षित राणा का बचाव करते हुए पूर्व कप्तान कृष श्रीकांत पर पलटवार किया।

iconPublished: 14 Oct 2025, 05:22 PM
iconUpdated: 14 Oct 2025, 05:33 PM

Harshit Rana Selection Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा इन दिनों क्रिकेट हलकों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में हर्षित राणा के चयन पर सवाल उठाते हुए पूर्व कप्तान कृष श्रीकांत ने विवाद छेड़ दिया।

उनका कहना था कि राणा (Harshit Rana) का चयन केवल गंभीर की वजह से हुआ है। इस आरोप के बाद गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलटवार करते हुए श्रीकांत को करारा जवाब दिया और हर्षित का बचाव किया।

गौतम गंभीर ने Harshit Rana का किया बचाव

गंभीर ने कहा कि एक युवा खिलाड़ी पर इस तरह के आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी को निशाना बनाना है तो उन्हें बनाए, लेकिन एक 23 साल के उभरते खिलाड़ी को ट्रोल करना बिल्कुल गलत है। गंभीर के इस बयान ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया है।

Gautam Gambhir sits at a press conference table wearing a blue shirt with white stripes, speaking into two microphones, with a serious expression, surrounded by sponsor banners including IDFC First Bank, SBI Life, Campa, Atomberg, and Dream11 on a colorful backdrop.

गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज बढ़ाने के लिए 23 साल के खिलाड़ी को निशाना बना रहा है। अगर आप मुझ पर निशाना साधना चाहते हैं, तो कीजिए, लेकिन एक युवा खिलाड़ी को ट्रोल करना बेहद गलत है।"

उनके पिता नहीं है चयनकर्ता

उन्होंने आगे कहा कि हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में किसी की सिफारिश से नहीं बल्कि अपनी मेहनत और प्रदर्शन के दम पर जगह मिली है। "उनके पिता चयनकर्ता नहीं हैं। उन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर टीम में जगह बनाई है। इन युवा लड़कों को यूं बदनाम मत कीजिए," गंभीर ने कहा।

Harshit Rana hit speeds upwards of 145kph, India vs Sri Lanka, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 26, 2025

श्रीकांत का आरोप

पूर्व कप्तान कृष श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर टिप्पणी करते हुए कहा था, "टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे कोई नहीं जानता हर्षित राणा (Harshit Rana)। वो टीम में इसलिए है क्योंकि वो गंभीर की हर बात पर हामी भरते हैं।"

इस बयान ने विवाद को हवा दी, जिसके बाद गंभीर ने बेबाकी से जवाब दिया। गंभीर के इस रुख के बाद क्रिकेट फैंस भी दो हिस्सों में बंट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।

Read more: Ravindra Jadeja: टीम के माहौल से खुश नहीं रविंद्र जडेजा? मैच के बाद सरेआम कह डाली ये बात

Yashasvi Jaiswal: दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल से हुई बड़ी गड़बड़, मुश्किल में फंसे कुलदीप यादव; जानें वायरल PHOTO का सच

Hardik Pandya पहुंचे BCCI CoE, चोट पर जल्द आएगा अपडेट; कब से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे मुकाबले?