क्रांति गौड़ का 'हार्दिक पांड्या स्टाइल’ पोज वायरल! वर्ल्ड कप ट्रॉफी संग दिखाई जबरदस्त स्वैग

Kranti Goud: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। इस जश्न के बीच क्रांति गौर का एक खास फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 06:55 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 06:58 PM

Kranti Goud Recreate Hardik Pandya Pose: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस साल इतिहास रचते हुए पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप अपने नाम किया। ये जीत न केवल टीम के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी गर्व का पल है। पूरी टीम और देशभर के फैंस अभी भी इस सफलता का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच टीम की युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (Kranti Goud) एक खास वजह से सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं।

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। भारतीय टीम ने 52 रनों से जीत हासिल की।

क्रांति ने दिखाई वर्ल्ड कप ट्रॉफी संग जबरदस्त स्वैग

दरअसल, वर्ल्ड कप जीत के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम के मैदान पर क्रांति गौड़ (Kranti Goud) ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ एक खास पोज दिया, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया। ये पोज बिल्कुल वैसा ही था जैसा भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद किया था। उस समय पांड्या के इस ‘शोल्डर श्रग’ स्वैग ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी। अब क्रांति गौड़ ने उसी अंदाज को दोहराकर क्रिकेट फैंस को एक बार फिर उस स्टाइल की याद दिला दी।

View this post on Instagram

A post shared by K T 🧿 (@kranti_gaud_26)

हार्दिक पांड्या वाला सिग्नेचर पोज

हार्दिक पांड्या ने सबसे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इंस्टाग्राम पर "शोल्डर श्रग" वाला स्वैग पोज शेयर किया था। इसके बाद उन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भी यही पोज शेयर किया। भारत ने एशिया कप तो जीत लिया, लेकिन ट्रॉफी नहीं मिली। फिर भी, हार्दिक पांड्या ने ट्रॉफी इमोजी के साथ इंस्टाग्राम पर यह पोज शेयर किया।

Kranti Goud recreate Hardik Pandya pose with World Cup trophy

विमेंस वर्ल्ड कप में Kranti Goud का प्रदर्शन

क्रांति गौड़ (Kranti Goud) ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 मैच खेले। इन मुकाबलों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5.73 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ