दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट मोड में कोलकाता! IND vs SA ईडन गार्डन्स टेस्ट से पहले दोनों टीमों की सुरक्षा कड़ी

Delhi Blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार, 10 नवंबर को हुए बम धमाके के बाद, कोलकाता में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वनडे सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होने वाली है।

iconPublished: 11 Nov 2025, 03:34 PM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 04:01 PM

Kolkata on High Alert After Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार, 10 नवंबर को हुए धमाके के बाद देश भर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इसी क्रम में कोलकाता पुलिस ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।

यह मुकाबला 14 नवंबर से ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है, और दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियां सुनिश्चित करना चाहती हैं कि पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

स्टेडियम से होटल तक सुरक्षा बढ़ाई गई

सूत्रों के मुताबिक, खिलाड़ियों के होटल से लेकर स्टेडियम तक आने-जाने के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं। टीमों की मूवमेंट के दौरान पुलिस और स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट की कई गाड़ियां साथ चलेंगी। इसके अलावा, ईडन गार्डन्स के सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। दर्शकों की जांच प्रक्रिया को भी सख्त किया गया है, ताकि कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति स्टेडियम परिसर में प्रवेश न कर सके।

Kolkata on high alert after Delhi blast Security tightened for both teams ahead of IND vs SA Test at Eden Gardens

रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा मंगलवार, 11 नवंबर को स्वयं ईडन गार्डन्स का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे स्टेडियम के आसपास तैनात बल, सीसीटीवी कैमरे, और आपातकालीन निकास मार्गों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) और स्थानीय पुलिस मिलकर सुरक्षा के सभी इंतजामों को अंतिम रूप दे रहे हैं।

कैसे हुआ ये Delhi Blast?

दिल्ली में ये धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ। उस समय एक कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी हुई थी। अचानक कार में जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद आग इतनी तेज फैल गई कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां उसमें जल गईं।

इस आग में 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गए। धमाके के कुछ ही मिनटों बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और करीब 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

IND vs SA टेस्ट स्क्वॉड

  • भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
  • दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, ज़ुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन