Sanju Samson Trade: आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर खबरें तेज हो गई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा एक और टीम ने उनके ट्रेड में रुचि दिखाई है।
CSK नहीं, इस फ्रैंचाइजी ने संजू सैमसन को दिया ऑफर राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड पर चल रही बड़ी चर्चा

Sanju Samson IPL Trade: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन जहां एक ओर एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटे हैं, वहीं आईपीएल की ट्रेडिंग विंडो में उनका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी पिछले 5 सीजन से संभाल रहे सैमसन ने फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना लिया है और नई टीम की तलाश में हैं।
लंबे समय से यह चर्चा है कि ऑक्शन से पहले ही वे ट्रेड होकर दूसरी टीम में जा सकते हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स सबसे बड़ा दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि अब इस रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एंट्री मार ली है।
Sanju Samson में केकेआर ने दिखाई रूचि
संजू सैमसन (Sanju Samson) के ट्रेड को लेकर चल रही चर्चा के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एंट्री मार ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर ने उनके ट्रेड में रुचि दिखाई है और इसके बदले अंगकृष रघुवंशी या रमनदीप सिंह में से किसी एक को देने का प्रस्ताव रखा है। फ्रेंचाइज़ी ने राजस्थान को इन दोनों खिलाड़ियों में से एक को चुनने का विकल्प दिया है।
CSK की कोशिश और अड़चन
चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन (Sanju Samson) को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रही थी। एक अधिकारी ने तो सार्वजनिक रूप से भी उनकी तारीफ की थी, लेकिन डील में अड़चन आ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान ने इसके बदले ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे या रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों की मांग रखी, जिसे CSK ने तुरंत ठुकरा दिया।
राजस्थान से बढ़ते मतभेद
IPL 2025 के दौरान चोट के कारण सैमसन (Sanju Samson) को कुछ मैचों में बाहर बैठना पड़ा था, जबकि कुछ में वे सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उनकी गैरमौजूदगी में रियान पराग ने कप्तानी संभाली और इसी दौरान राजस्थान मैनेजमेंट और सैमसन के बीच मतभेद की खबरें सामने आईं।
Read more: भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख