IND vs SA 1st Test, Pitch Curator: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। मुकाबले में हार के बाद पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने चुप्पी तोड़ी।
IND vs SA: कोलकाता में भारत की हार के बाद ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों खराब बना विकेट?
IND vs SA 1st Test, Pitch Curator: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार पिच को ठहराया जा रहा है। अब ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी (Sujan Mukherjee) ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी।
बता दें कि मुकाबले के दौरान पिच में काफी असमतल उच्छाल देखने को मिला था, जिसने बल्लेबाजों को परेशान किया था। इसके अलावा स्पिन भी काफी अनोखी देखने को मिली थी। कभी गेंद बिल्कुल सीधी जा रही थी, तो तभी बहुत ज्यादा स्पिन हो रही थी। पिच क्यूरेट ने इस बात का भी जिक्र किया उन्होंने वैसे ही काम किया जैसा उनसे कहा गया।
क्या बोले पिच क्यूरेटर? (IND vs SA)
सुजान मुखर्जी ने टाइम्स नाऊ बांग्ला से बात करते हुए कहा, "मुझे पता कि हर कोई इस पिच पर सवाल उठा रहा है। सही बताऊं, तो मुझे पता कि टेस्ट मैच के लिए पिच कैसे तैयार करते हैं। मैंने बिल्कुल वैसा ही किया। मैंने निर्देशानुसार किया। मैं इस बारे में नहीं सोचता कि बाकी क्या कहते हैं। हर कोई सबकुछ नहीं जानता है। इसलिए मैं अपना काम पूरी लगन से करता हूं और आगे में भी ऐसा ही करता रहना चाहता हूं।"

लो स्कोरिंग रहा टेस्ट (IND vs SA)
गौर करने वाली बात यह है कि कोलकाता में खेला गया टेस्ट लो स्कोरिंग रहा था। दोनों टीमें चारों पारियों में 200 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी थीं। टीम इंडिया को भी सिर्फ 125 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए टीम 93 रन पर सिमट गई थी।

गुवाहटी में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट (IND vs SA)
सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा। सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया के लिए गुवाहटी टेस्ट करो या मरो का होगा।
Read more: ‘शुभमन गिल को भारत का ऑल-फॉर्मेट कप्तान नहीं होना चाहिए…’ पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
Shubman Gill: शुभमन गिल को गर्दन में सिर्फ ऐंठन नहीं, बड़ी इंजरी का मंडराया खतरा; BCCI ने छुपाई बात?
'डर के साथ खेल रहे...', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया पर साधा निशाना; मैनजमेंट पर फोड़ा ठीकरा