Akash Deep Celebration: बेन डकेट को आउट करने के बाद आकाश दीप ने अलग ही तरीके से जश्न मनाया था। वे कुछ और करने वाले थे लेकिन सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने उन्हें रोक लिया।
हो जाता बड़ा पंगा! बेन डकेट को आउट करके आकाश दीप करने वाले थे कुछ ऐसा; केएल राहुल ने रोक लिया, VIDEO वायरल

Akash Deep vs Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में आकाश दीप ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन एक ऐसा वाकया भी हुआ जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद जश्न में कुछ ऐसा करने की कोशिश की जिससे मैदान पर बड़ा विवाद हो सकता था।
हालांकि, मौके की नजाकत को समझते हुए कप्तान केएल राहुल ने तुरंत उन्हें रोक लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केएल राहुल की एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में सूझबूझ की काफी तारीफ़ हो रही है।
डकेट से हुआ था आमना-सामना, फिर Akash Deep ने लिया बदला
दूसरे दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो बेन डकेट ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने इससे पहले आकाश दीप (Akash Deep) को निशाने पर लिया था और यहां तक कह दिया था “तू मुझे आउट नहीं कर सकता।”
Charge halted! 🔥#AkashDeep strikes as #BenDuckett falls trying to get cheeky, ending his aggressive knock! 💪🏻#ENGvIND 👉 5th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/TY23MOyDXC pic.twitter.com/BZJKRG2P5d
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 1, 2025
लेकिन जब आकाश दीप ने उन्हें आउट किया, तो उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर जश्न मनाया। ऐसा लग रहा था कि आकाश दीप (Akash Deep)और कुछ करने वाले थे, लेकिन तभी सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने बीच में आकर उन्हें शांत कर दिया। फैंस इस लम्हे को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और राहुल की सराहना कर रहे हैं।
KL Rahul may have pulled AkashDeep away but he will likely get a few demerit points for that send off to Duckett. pic.twitter.com/xEnfboiwTl
— Sameer Allana (@HitmanCricket) August 1, 2025
We always have those 2 friends in our group 💀
— Dinda Academy (@academy_dinda) August 1, 2025
KL Rahul- jaane de bhai, zyada horaha ab.
Gill- bhai main toh na sehta pic.twitter.com/mm4eOZfZ4X
This picture said it all 😌😏😎
— Sarcasm (@sarcastic_us) August 1, 2025
KL Rahul being a great senior player 😉 pic.twitter.com/TayE3X8bGl
KL Rahul👏 Good work as a Senior Player. pic.twitter.com/6BiZk96uDc
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 1, 2025
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तेज़ शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। जैक क्रॉली ने 64 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 43 और ओली पोप 22 रन बनाकर आउट हुए। इस खबर के लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं।
Read More Here: