हो जाता बड़ा पंगा! बेन डकेट को आउट करके आकाश दीप करने वाले थे कुछ ऐसा; केएल राहुल ने रोक लिया, VIDEO वायरल

Akash Deep Celebration: बेन डकेट को आउट करने के बाद आकाश दीप ने अलग ही तरीके से जश्न मनाया था। वे कुछ और करने वाले थे लेकिन सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने उन्हें रोक लिया।

iconPublished: 01 Aug 2025, 07:08 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Akash Deep vs Ben Duckett: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट में आकाश दीप ने सबका ध्यान खींचा। लेकिन एक ऐसा वाकया भी हुआ जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद जश्न में कुछ ऐसा करने की कोशिश की जिससे मैदान पर बड़ा विवाद हो सकता था।

हालांकि, मौके की नजाकत को समझते हुए कप्तान केएल राहुल ने तुरंत उन्हें रोक लिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। केएल राहुल की एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में सूझबूझ की काफी तारीफ़ हो रही है।

डकेट से हुआ था आमना-सामना, फिर Akash Deep ने लिया बदला

दूसरे दिन जब इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो बेन डकेट ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने इससे पहले आकाश दीप (Akash Deep) को निशाने पर लिया था और यहां तक कह दिया था “तू मुझे आउट नहीं कर सकता।”

लेकिन जब आकाश दीप ने उन्हें आउट किया, तो उन्होंने डकेट के कंधे पर हाथ रखकर जश्न मनाया। ऐसा लग रहा था कि आकाश दीप (Akash Deep)और कुछ करने वाले थे, लेकिन तभी सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने बीच में आकर उन्हें शांत कर दिया। फैंस इस लम्हे को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं और राहुल की सराहना कर रहे हैं।

Image

इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने तेज़ शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। जैक क्रॉली ने 64 रन बनाए, जबकि बेन डकेट ने 43 और ओली पोप 22 रन बनाकर आउट हुए। इस खबर के लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं।

Read More Here:

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

'किस सूरत से मैच...' लोकसभा में गुंजा IND vs PAK मैच का मुद्दा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News