KL Rahul: टॉवल लेपटकर बाहर आए केएल राहुल, इंटरनेट पर आग की तरह फैली तस्वीर; देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप

KL Rahul: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें केएल राहुल टॉवल लपेटे हुए दिख रहे हैं।

iconPublished: 29 Dec 2025, 03:16 PM

KL Rahul With Towel: केएल राहुल (KL Rahul) भारत क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्हें फैंस शानदार खेल के अलावा अच्छे फैशन सेंस के लिए भी फॉलो करते हैं। तमाम फैंस का मानना है कि मौजूदा वक्त की टीम इंडिया में कोहली और राहुल का फैशन टॉप का है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही केएल राहुल की तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया।

दरअसल वायरल तस्वीर में राहुल टॉवल लपेटे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि टॉवल में भी राहुल का लुक काफी शानदार आ रहा है। भले ही उन्होंने टॉवल लेपटा हुआ है, लेकिन साथ ही राहुल ने व्हाइट टी-शर्ट, कैप और चश्मा भी लगाया हुआ है। इन सारी चीजों के साथ राहुल का अपर लुक काफी शानदार आ रहा है।

फैंस के साथ आए नजर, सुनील शेट्टी भी साथ (KL Rahul)

वायरल तस्वीर में राहुल अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ लोग केएल के बगल में खड़े होकर तस्वीर खिंचवा रहे हैं। इस तस्वीर के बीच राहुल के ससुर यानी बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी भी नजर आ रहे हैं।

केएल के लुक पर फैंस के रिएक्शन (KL Rahul)

वायरल तस्वीर पर लोगों ने केएल राहुल पर अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए। एक ने लिखा कि उन्हें परवाह नहीं है। इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा कि वह टॉवल के साथ कैसे घूम सकते हैं? वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर कोई उनकी टॉवल खींच दे? इसी तरह लोगों ने अपनी-अपनी बात कही।

केएल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय करियर (KL Rahul)

गौरतलब है कि केएल राहुल भारत के उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। राहुल ने अब तक अपने करियर में 67 टेस्ट, 91 वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल खेल लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने 4053 रन बना लिए हैं। इसके अलावा वनडे में 3218 रन और टी20 में 2265 रन बना लिए हैं।

Read more: Abhishek Sharma: सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए अभिषेक शर्मा, फैंस को दिखा मस्तीभरा अंदाज

टेस्ट में फ्लॉप तो टी20 में सुपरहिट... साल 2025 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन? इस फॉर्मेट में कटी भारत की नाक

टीम इंडिया की 'नो हैंडशेक' पॉलिसी पर मोहसिन नकवी ने उगला जहर, बयान पढ़कर खौल उठेगा हर भारतीय का खून!