'LSG के साथ मेरा सबसे बुरा सीजन...' लखनऊ छोड़ने के बाद KL Rahul ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, IPL 2023 को लेकर कही बड़ी बात

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ उनका आईपीएल 2023 सीजन उनके करियर का सबसे खराब दौर था।

iconPublished: 28 Oct 2025, 05:32 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 05:37 PM

KL Rahul Reveals Worst IPL Season: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन और अनुभवों को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल ने खुलासा किया कि उनके आईपीएल करियर का सबसे कठिन और निराशाजनक सीजन आईपीएल 2023 था, जब वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे थे। राहुल ने ये बात एक शो के दौरान अपने ही खेल और आलोचनाओं पर बात करते हुए कही।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) का और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का एक मैच के बाद मैदान पर बातचीत करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। आईपीएल 2025 में, वो दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हो गए।

केएल राहुल के लिए आईपीएल 2023 क्यों रहा खराब?

केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी निराशा थी एक गंभीर चोट। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एक मैच में फील्डिंग करते समय, राहुल को उनकी दाईं जांघ में चोट लगी। जांच में टेंडन टियर की पुष्टि हुई, जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और वह सीजन के बीच में ही बाहर हो गए। यह घटना राहुल के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से चुनौतीपूर्ण थी।

KL Rahul reveals worst IPL season and name LSG franchise

हालांकि, चोट के बाद केएल राहुल ने एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन की शानदार पारी के साथ वापसी की।

मालिक के साथ विवाद और अलग रास्ते

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के बीच मैच के बाद हुई सार्वजनिक बहस ने दोनों के संबंधों में तनाव को बढ़ा दिया। मीडिया रिपोर्टों में मनमुटाव की बातें सामने आईं, जिसके बाद यह तय माना गया कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दोनों पार्टियां आपसी सहमति से अलग हो गईं। राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया था।

KL Rahul ने दिल्ली के साथ की नई शुरुआत

आईपीएल 2025 में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले और इस बार उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 539 रन बनाए, वह भी 149 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ। यह पिछले कई वर्षों में उनका सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन रहा।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल