'मालिकों को जवाब देना मुश्किल...' केएल राहुल का LSG के मालिक पर निशाना! IPL कैप्टेंसी पर किया बड़ा खुलासा

KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी की चुनौतियों के बारे में एक अहम बयान दिया है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की है।

iconPublished: 17 Nov 2025, 03:58 PM
iconUpdated: 17 Nov 2025, 04:02 PM

KL Rahul Reveals IPL Captaincy Pressure: इंडियन प्रीमियर लीग की चमक-दमक और जबरदस्त प्रतियोगिता के बीच कप्तानी को लेकर बहुत कम खिलाड़ी खुलकर बात करते हैं। लेकिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने पहली बार स्वीकार किया है।

इस खुलासे में केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल कप्तानी की तुलना इंटरनेशनल क्रिकेट से की। उन्होंने कहा कि कप्तानों को न सिर्फ मैदान पर फैसले लेने होते हैं, बल्कि हर मैच के बाद टीम मालिकों के सामने बैठकर हर छोटे-बड़े फैसले की जिम्मेदारी भी लेनी होती है।

IPL कप्तानी पर राहुल ने खोले राज

'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' से बातचीत में केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि आईपीएल की कप्तानी एक खिलाड़ी को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थका देती है। उन्होंने खुलासा किया कि लगातार होने वाली मीटिंग्स, रिव्यू सेशन और मालिकों के सवाल कप्तान के लिए सबसे मुश्किल हिस्सा होते हैं।

केएल राहुल ने कहा, "सबसे कठिन काम था हर मैच के बाद मीटिंग्स में जाना। आपको हर फैसला मालिकों को समझाना पड़ता है क्यों इस खिलाड़ी को चुना, क्यों ये बदलाव किया, टीम कम रन क्यों बना पाई। यह सब बहुत थका देता है।"

कोच भी रहते हैं दबाव में

केएल राहुल ने ये भी बताया कि दबाव सिर्फ कप्तान पर ही नहीं, बल्कि कोच पर भी बराबर रहता है। केएल राहुल के मुताबिक, "हर मैच के बाद ये सवाल पूछे जाते हैं वो खिलाड़ी बाहर क्यों, यह अंदर क्यों? दूसरी टीम 200 कैसे बना गई और हम 120 भी नहीं बना पाए? उनके गेंदबाज ज्यादा स्पिन कैसे करा रहे थे? ऐसे सवाल खत्म ही नहीं होते।"

KL Rahul reveals IPL Captaincy pressure, target franchise owners ahead Indian Premier League 2026

KL Rahul का आईपीएल सफर

केएल राहुल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और अब दिल्ली कैपिटल्स तक का सफर तय कर चुके हैं। इस लंबी यात्रा में उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई, खासकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ उनके अनुभव ने उन्हें कप्तानी के पीछे की असल चुनौतियों से रूबरू कराया।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर

IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट