'रोहित-कोहली का न होना...' ओवल टेस्ट जीतने के बाद भी केएल राहुल को खली 'रो-को' की कमी, VIDEO में कही दिल की बात

KL Rahul: 5वें टेस्ट में जीत के बावजूद केएल राहुल को खली रोहित और विराट की कमी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इमोशनल वीडियो।

iconPublished: 04 Aug 2025, 06:20 PM
iconUpdated: 04 Aug 2025, 11:34 PM

KL Rahul remembers Rohit-Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी।यह टेस्ट सीरीज रोमांच से भरपूर रही, जहाँ हर मुकाबले में पांचों दिन का खेल देखने को मिला। केनिंग्टन ओवल के मैदान में भारत ने आखिरी टेस्ट में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।

इस सीरीज में भारतीय टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद मैदान पर उतरी थी। हालांकि इन अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम इंडिया ने जबरदस्त जज्बा दिखाया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कर ली।

KL Rahul ने निभाई सीनियर की भूमिका, रोहित-कोहली को किया याद

सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) ने सीनियर खिलाड़ी की भूमिका बखूबी निभाई। 5वें टेस्ट में जीत के बाद उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन को याद किया। उन्होंने कहा,"इस सीरीज से पहले ही मैं इंग्लैंड आ चूका था, लेकिन जब मैंने भारतीय टीम को ज्वाइन किया, तब मुझे अश्विन, कोहली और रोहित की कमी खली। मैंने इनके साथ बहुत क्रिकेट खेला है और जब ये नहीं थे, तब मुझे लगा कि अब मैं सीनियर हूँ और यह मेरा वक्त है युवा खिलाड़ियों की मदद करने का।”

शानदार रही KL Rahul के लिए यह सीरीज

KL Rahul walks out to bat after lunch, England vs India, 4th Test, 1st day, Manchester, July 23, 2025

केएल राहुल ने इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 532 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर रहे। लॉर्ड्स में उन्होंने यादगार शतक जड़ा, वहीं बाकी मुकाबलों में भी भारत को ठोस शुरुआत दिलाते रहे। उनके कमाल की बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर इस सीरीज को यादगार बनाया।

Read More Here:

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

Follow Us Google News