KL Rahul: केएल राहुल ने कैसे 9 साल बाद घरेलू सरजमीं पर जड़ा टेस्ट शतक? भारतीय ओपनर ने खोला सीक्रेट

अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल ने 9 साल बाद घरेलू सरजमीं पर शतक जड़ा। यह उनके करियर का 11वां और भारत में सिर्फ दूसरा टेस्ट शतक रहा।

iconPublished: 03 Oct 2025, 10:26 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 10:31 PM

KL Rahul Test Hundred vs West Indies: अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने आखिरकार वो कर दिखाया, जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक लगाया और खास बात यह रही कि यह उनका घरेलू सरजमीं पर सिर्फ दूसरा शतक था।

पिछली बार उन्होंने 2016 में चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही शतक जमाया था। राहुल की 100 रनों की पारी महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और धैर्य की मिसाल रही। लंबे समय से यह सवाल उठता रहा कि राहुल जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज के नाम पर घर में शतक इतने कम क्यों हैं।

KL Rahul ने शतक को लेकर क्या कहा?

केएल राहुल (KL Rahul)ने इस बार जवाब अपनी बल्लेबाजी से दिया है। उन्होंने कहा, “भारत में बल्लेबाजी का मतलब है धैर्य के साथ रन बनाना, यहां बाउंड्री इतनी आसानी से नहीं मिलती। इसलिए सिंगल-डबल लेकर रन जुटाने की आदत डालनी पड़ती है। यही मानसिक बदलाव मैंने पिछले एक साल में किया है।”

KL Rahul brought out a new celebration, India vs West Indies, 1st Test, Ahmedabad, 2nd day, October 3, 2025

2025 में रहे है शानदार फॉर्म में

इस शतक के साथ राहुल (KL Rahul) ने 2025 को अपने टेस्ट करियर का सबसे शानदार साल बना दिया। इस साल उन्होंने सिर्फ 7 मैचों की 13 पारियों में 649 रन ठोक दिए हैं, जो उनके पिछले किसी भी कैलेंडर वर्ष से बेहतर है। साथ ही यह उनका इस साल का तीसरा शतक भी रहा।

KL Rahul gets solidly behind the ball, India vs West Indies, 1st Test, Ahmedabad, 2nd day, October 3, 2025

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लेने के बाद राहुल ने लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उसी आत्मविश्वास को वह वेस्टइंडीज सीरीज में भी लेकर आए। अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में वह लंच के तुरंत बाद 100 रन पर आउट हुए, लेकिन जाते-जाते अपनी बेटी को शतक समर्पित करना नहीं भूले।

रविंद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल ने भी जड़ा शतक

राहुल (KL Rahul) के बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने भी शतक जमाकर भारत की स्थिति और मजबूत कर दी। लेकिन इस मुकाबले का आकर्षण राहुल की बल्लेबाजी रही, जिसने साफ कर दिया कि अब वह घरेलू पिचों पर भी ‘टेस्ट बल्लेबाज’ वाली पहचान कायम करने को पूरी तरह तैयार हैं।

Read more: KBC में मोहम्मद सिराज पर पूछा गया 2 लाख रुपये का आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय? इस दिन होगा ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान