KL Rahul on Jasprit Bumrah: केएल राहुल ने खुलासा किया कि जसप्रीत बुमराह नेट्स में इतने खतरनाक हो जाते हैं कि वे उनका सिर या पैर भी तोड़ सकते है।
'वो मेरा सिर और पैर तोड़ देगा', केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के बीच हुई लड़ाई? बल्लेबाजी ने तोड़ी चुप्पी
KL Rahul on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। राहुल और बुमराह अक्सर टीम इंडिया के नेट्स में एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं। आईपीएल में भी उनके बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिलती है।
लेकिन जब राहुल को बुमराह के खिलाफ उनके बेहतरीन IPL आंकड़े बताए गए, तो उन्होंने तुरंत इसे नकारते हुए साफ कहा “मैं इसे नहीं मानता!” बुमराह के खिलाफ राहुल का रिकॉर्ड IPL में शानदार रहा है। वे 14 पारियों में 118 गेंदों पर 146 रन बना चुके है और सिर्फ दो बार आउट हुए है लेकिन राहुल इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं करते।
KL Rahul ने जसप्रीत बुमराह पर किया खुलासा
ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में केएल राहुल (KL Rahul) ने मज़ाकिया लेकिन चौंकाने वाले अंदाज़ में कहा “मैं इन आंकड़ों पर भरोसा नहीं करता। अगर मैंने ऐसा कहा तो अगले नेट्स में या तो वो मेरा सिर तोड़ देगा या पैर। इसलिए मैं कुछ नहीं कह रहा।” गौरतलब है कि बुमराह के सामने राहुल ने IPL में 123.7 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और 4 चौके व 13 छक्के जड़े हैं।

नेट्स में ‘घातक’ मोड में रहते हैं बुमराह
केएल राहुल (KL Rahul) ने खुलासा किया कि नेट्स में बुमराह का सामना करना किसी चैलेंज से कम नहीं होता।
उन्होंने कहा “नेट्स में वो काफी गुस्से में रहता है। उस पर अटैक करना बेहद मुश्किल होता है। बहुत कम लोग ऐसा कर सकते हैं।” राहुल के मुताबिक नेट्स सेशन में बुमराह की लाइन, लेंथ और पेस को समझना खिलाड़ियों के लिए कठिन काम है।

राहुल (KL Rahul) ने बताया कि बुमराह नेट्स में सबसे कठिन गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा— “अगर आपको उन्हें अटैक करना है तो आपको रोज़ उनका सामना करना होगा। अगर आप किसी दूसरे देश के बल्लेबाज़ हों तो शायद आप उनका सामना कर ही न पाएं। उन्हें पिक करना, डिफेंड करना या रन बनाना बेहद मुश्किल है।” केएल राहुल का बयान अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
READ MORE HERE: