'मैं हमेशा उसकी फोटो...' बेटी इवारा को याद कर इमोशनल हुए केएल राहुल, VIDEO में कही दिल छूने वाली बात

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी बेटी इवारा के बारे में बात कर रहे हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 25 Jul 2025, 02:22 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए तो इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाकर खेल रही है।

इस बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बेटी इवारा के बारे में बात करते हुए इमोशनल दिख रहे हैं। केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 46 रन बनाए थे।

will KL Rahul Break Virat Kohli Record in IND vs ENG Manchester Test anderson tendulkar trophy 2025
KL Rahul

बेटी इवारा के जन्म से बेहद खुश हैं KL Rahul

टीम इंडिया के खिलाड़ी जो इस वक्त इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल से उनकी बेटी के बारे में पूछते हैं जिससे राहुल के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। केएल राहुल कहते हैं, 'मेरे और मेरे परिवार में बेटी इवारा के जन्म के बाद से बहुत ही खुशी का माहौल रहता है क्योंकि सभी को बच्चे बहुत पसंद हैं। उन्हें लंबे समय से एक बच्चे की उम्मीद थी।' इसके बाद पुजारा राहुल से पूछते हैं कि क्या आपको अपनी बेटी के साथ ज्यादा टाइम बिताने का समय मिल पाता है? इस पर केएल राहुल मुस्कुराते तो रहते हैं पर उनके चेहरे के हावभाव बदल जाते हैं।

बेटी को छोड़कर खेलना बहुत कठिन: केएल राहुल

केएल राहुल ने आगे कहा कि, "जब वो पैदा हुई उसके दो दिन बाद ही मुझे आईपीएल खेलने के लिए वापस जाना पड़ा। मैं खेल के बीच में उससे मिलने की कोशिश करता हूं। उसके बाद मेरे लिए ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था कि अपनी छोटी सी बच्ची को छोड़कर मैं यहां इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने आऊं। मुझे ये भी पता था कि एक बार जब मैं यहां खेलने आ जाऊंगा तो 2 महीने तक मैं अपनी बच्ची को नहीं देख पाऊंगा, तो ये मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था।"

Image

बेटी की तस्वीर देखते रहते हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने इस दौरान अपनी वाइफ अथिया शेट्टी और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया जो उनके साथ काफी सपोर्टिव रहे। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड दौरे पर मैं लगातार अपनी बच्ची की फोटो देखता रहता हूं, साथ ही साथ मैं हमेशा बेबी कैमरा के जरिए अपनी बेटी को देखता रहता हूं ताकी मैं ये सुनिश्चित कर सकूं कि मैं उसकी छोटी से छोटी हरकत मिस न कर दूं। मुझे लगता है जब आप देश के लिए खेलते हैं तो ऐसे छोटे-छोटे सैक्रिफाइज आपको करने पड़ते हैं।"

Life Lately
KL Rahul Daughter

KL Rahul का रिकॉर्ड

मैनचेस्टर टेस्ट में भले केएल राहु 46 रन बनाकर आउट हो गए पर इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की दरती पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे पांचवें भारतीय बन गए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने ये कारनामा कर दिखाया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

रोहित का चेला इंग्लैंड में की धरती पर उड़ा रहा अंग्रेजों की धज्जियां, 3 में से 2 मैचों में जड़ी सेंचुरी; VIDEO हो रहा वायरल

'टूटी भी होती तो...' मैनचेस्टर में ऋषभ पंत ने टूटे पैर के साथ लगाई फिफ्टी, रवि शास्त्री हुए गदगद; VIDEO में कह डाली दिल की बात

Karun Nair: करुण नायर संन्यास के लिए तैयार, भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच ही कह देंगे अलविदा? वायरल पोस्ट ने मचाया हडकंप

Follow Us Google News