KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी बेटी इवारा के बारे में बात कर रहे हैं।
'मैं हमेशा उसकी फोटो...' बेटी इवारा को याद कर इमोशनल हुए केएल राहुल, VIDEO में कही दिल छूने वाली बात

Table of Contents
KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए तो इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाकर खेल रही है।
इस बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी बेटी इवारा के बारे में बात करते हुए इमोशनल दिख रहे हैं। केएल राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 46 रन बनाए थे।

बेटी इवारा के जन्म से बेहद खुश हैं KL Rahul
टीम इंडिया के खिलाड़ी जो इस वक्त इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे हैं चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल से उनकी बेटी के बारे में पूछते हैं जिससे राहुल के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। केएल राहुल कहते हैं, 'मेरे और मेरे परिवार में बेटी इवारा के जन्म के बाद से बहुत ही खुशी का माहौल रहता है क्योंकि सभी को बच्चे बहुत पसंद हैं। उन्हें लंबे समय से एक बच्चे की उम्मीद थी।' इसके बाद पुजारा राहुल से पूछते हैं कि क्या आपको अपनी बेटी के साथ ज्यादा टाइम बिताने का समय मिल पाता है? इस पर केएल राहुल मुस्कुराते तो रहते हैं पर उनके चेहरे के हावभाव बदल जाते हैं।
KL Rahul is in England, but his heart is with little Evaarah; he misses his daughter every day! ❤️🥺🧿 pic.twitter.com/AQM4o0TSH3
— KLR (@KLRNation1) July 25, 2025
KL Rahul on his little princess, daddy is missing her a lot! ❤️pic.twitter.com/CV82AJSsDI
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) July 25, 2025
बेटी को छोड़कर खेलना बहुत कठिन: केएल राहुल
केएल राहुल ने आगे कहा कि, "जब वो पैदा हुई उसके दो दिन बाद ही मुझे आईपीएल खेलने के लिए वापस जाना पड़ा। मैं खेल के बीच में उससे मिलने की कोशिश करता हूं। उसके बाद मेरे लिए ये फैसला लेना बहुत मुश्किल था कि अपनी छोटी सी बच्ची को छोड़कर मैं यहां इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेलने आऊं। मुझे ये भी पता था कि एक बार जब मैं यहां खेलने आ जाऊंगा तो 2 महीने तक मैं अपनी बच्ची को नहीं देख पाऊंगा, तो ये मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था।"
बेटी की तस्वीर देखते रहते हैं केएल राहुल
केएल राहुल ने इस दौरान अपनी वाइफ अथिया शेट्टी और अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया जो उनके साथ काफी सपोर्टिव रहे। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड दौरे पर मैं लगातार अपनी बच्ची की फोटो देखता रहता हूं, साथ ही साथ मैं हमेशा बेबी कैमरा के जरिए अपनी बेटी को देखता रहता हूं ताकी मैं ये सुनिश्चित कर सकूं कि मैं उसकी छोटी से छोटी हरकत मिस न कर दूं। मुझे लगता है जब आप देश के लिए खेलते हैं तो ऐसे छोटे-छोटे सैक्रिफाइज आपको करने पड़ते हैं।"

KL Rahul का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर टेस्ट में भले केएल राहु 46 रन बनाकर आउट हो गए पर इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड की दरती पर अपने 1000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे पांचवें भारतीय बन गए। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने ये कारनामा कर दिखाया है।
ये भी पढ़ें- VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली