KL Rahul ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, नहीं खेलेंगे IPL 2025 के शुरुआती मैच; बड़ी वजह का हुआ खुलासा

KL Rahul IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही Delhi Capitals को बड़ा झटका लग गया है। जानिए क्यों केएल राहुल पहले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं?

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 10 Mar 2025, 10:02 PM

KL Rahul Miss IPL 2025: IPL 2025 अभी शुरू भी नहीं हुआ है कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बहुत बड़ा झटका लगने की खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केएल राहुल सीजन के पहले कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं। राहुल चोटिल नहीं हैं, लेकिन उनके घर जल्द ही नन्हें मेहमान का आगमन होने वाला है।

न्यूज 18 में छपी एक रिपोर्ट अनुसार केएल राहुल अगले कुछ दिन अपने परिवार के साथ बिताएंगे। आपको याद दिला दें कि राहुल और आथिया ने पिछले साल नवंबर में पुष्टि करके बताया था कि वो दोनों अप्रैल 2025 में माता-पिता बनने वाले हैं। इस कारण केएल राहुल कुछ दिनों की छुट्टी पर रहने वाले हैं। बताते चलें कि IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है।

KL Rahul ने Champions Trophy में बांधा समां

KL Rahul चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की विजेता टीम का हिस्सा रहे। फाइनल मैच में 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय जब भारत ने 183 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे, तब केएल राहुल बैटिंग करने आए थे। दबाव भरी स्थिति में राहुल ने अपना विकेट नहीं गंवाया और सधे हुए अंदाज में नाबाद 34 रनों की पारी खेली थी। उनकी हार्दिक पांड्या के साथ 38 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी भी भारत की जीत का बड़ा कारण बनी थी।

जल्द लगेगा Delhi Capitals का ट्रेनिंग कैम्प

इसी मीडिया रिपोर्ट अनुसार मिचेल स्टार्क, जेक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस जैसे नामी खिलाड़ी जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग कैम्प का हिस्सा बनने वाले हैं। खिलाड़ी कुछ समय दिल्ली में अभ्यास करेंगे, उसके बाद विशाखापट्टनम रवाना हो जाएगे, जहां दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के अपने पहले 2 मैच खेलने हैं। KL Rahul को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है कि वो कबसे ट्रेनिंग शुरू करेंगे?

दिल्ली ने अभी तक नहीं की है कप्तान की घोषणा

दिल्ली कैपिटल्स उन चुनिंदा टीमों में से एक है, जिसने अभी तक IPL 2025 के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। अटकलें हैं कि अक्षर पटेल या KL Rahul में से किसी एक को दिल्ली की कप्तानी सौंपी जा सकती है। अब हालिया रिपोर्ट अनुसार राहुल पहले कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं, इसलिए संभव है कि अक्षर पटेल दिल्ली की कमान संभालते नजर आ सकते हैं।

Read More Here:

हार्दिक पांड्या की घड़ी या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज मनी – कौन ज्यादा महंगा? हकीकत जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Follow Us Google News