IND vs SA 2nd ODI Toss: सिक्के को चूमा लेकिन फिर भी टॉस हार गए कप्तान; केएल राहुल का रिएक्शन वायरल; VIDEO

IND vs SA 2nd ODI Toss, KL Rahul: केएल राहुल ने रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे से पहले टॉस के लिए सिक्को को चूमा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 03 Dec 2025, 01:42 PM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 11:34 PM

IND vs SA 2nd ODI Toss, KL Rahul: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के जरिए टीम इंडिया ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया। सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस से पहले सिक्के को चूमा भी था, लेकिन उनकी यह रणनीति बिल्कुल काम नहीं आई।

राहुल ने टॉस के बाद बोला कि आज टॉस का सबसे बड़ा दवाब था। वहीं राहुल का टॉस से पहले सिक्का चूमने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कप्तान राहुल टॉस जीतने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे थे, लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा लगी।

सिक्का चूमने का वीडियो (IND vs SA 2nd ODI Toss)

दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टॉस का वीडियो शेयर किया। इसी वीडियो में राहुल को टॉस से पहले सिक्का चूमते हुए देखा गया। इसी के साथ आपको बताते चलें कि वनडे फॉर्मेट में मेन इन ब्लू ने पिछला टॉस 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था।

मुकाबले के लिए अफ्रीका ने किए 3 बदलाव (IND vs SA 2nd ODI Toss)

रांची में खेले गए सीरीज के पहले मैच में हार झेलने के बाद रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे के लिए दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग 11 में कुल 3 बदलाव किए, जिसमें कप्तान टेम्बा बवुमा की वापसी भी शामिल रही। बवुमा के अलावा टीम में केशव महाराज और लुंगी एंडिगी को शामिल किया गया।

IND vs SA 2nd ODI

अब देखना दिलचस्प होगा कि इन बदलाव के साथ अफ्रीका की टीम कैसा प्रदर्शन करती है। वहीं केएल राहुल ने भारत की प्लेइंग 11 में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 (IND vs SA 2nd ODI Toss)

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 (IND vs SA 2nd ODI Toss)

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

Read more: Harshit Rana: रायपुर वनडे से पहले हर्षित राणा को ICC ने लगाई फटकार, रांची मुकाबले में किया था गलत इशारा; लगेगा बैन?

IND vs SA: रायपुर में पिछली बार जिस खिलाड़ी ने मचाई थी तबाही, इस बार है टीम इंडिया से बाहर; भारत को खलेगी कमी?

IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?