मैनचेस्टर टेस्ट में पंत-बुमराह के बाद केएल राहुल भी हुए चोटिल? घुटने पर लगी गेंद, भयंकर दर्द में आए नजर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होते दिखे। अब केएल राहुल (KL Rahul) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब घुटने पर गेंद लगने के बाद वह काफी दर्द में दिखे।

iconPublished: 27 Jul 2025, 09:21 AM

KL Rahul Injury Update: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का चौथा टेस्ट मैच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। यहां हम बात कर रहे हैं भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की। जो टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इस टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को कई चोटें देखने को मिली हैं। जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का पैर फ्रैक्चर और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का टखने में चोट शामिल है। अब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को तेज दर्द में देखा गया।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे है। इस टेस्ट सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को या तो यह टेस्ट मैच जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा।

KL Rahul भी हुए चोटिल?

चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने से दो गेंद पहले केएल राहुल (KL Rahul) तेज दर्द में दिखे। दरअसल, यह वाकया टीम इंडिया की दूसरी पारी के 62.4वें ओवर में हुआ। जो रूट केएल राहुल को गेंदबाजी कर रहे थे। इस गेंद पर कोई रन नहीं बना। गेंद गुड लेंथ की थी और लेग साइड की तरफ जा रही थी। केएल राहुल (KL Rahul) ने पहले शॉट खेलने की सोची, लेकिन फिर आखिरी वक्त पर उन्होंने बैट हटाकर पैड से गेंद रोकने की कोशिश की। इसी दौरान गेंद उनके घुटने पर लगी। राहुल दर्द से कराहते दिखे, लेकिन टीम इंडिया की चिंता तब दूर हो गई जब वह अगली गेंद के लिए तुरंत तैयार हो गए।

KL Rahul Injury Update hit on the knee on Joe Root ball in IND vs ENG 4th test Day 4 Manchester

चौथे दिन का खेल

चौथे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 699 रनों पर ऑलआउट हुई। जिसके बाद इंग्लैंड 311 रनों की बढ़त ले पाया। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) एक के बाद एक जीरो रन पर आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 0 रन पर दो विकेट हो गया था।

लेकिन इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले कोई विकेट नहीं गिरने दिया। फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 174 रन है। केएल राहुल 87 रन और शुभमन गिल 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया अभी भी 137 रन पीछे है।

Read More Here:

Jasprit Bumrah लेने वाले हैं संन्यास? कोहली-रोहित-अश्विन के बाद बुमराह भी कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा! VIDEO ने मचाई सनसनी

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News