IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 162 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई।
IND vs WI: बीच मैदान साई सुदर्शन ने किया कुछ ऐसा... गुस्से से लाल हो उठे केएल राहुल, VIDEO हो रहा वायरल

IND vs WI Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन मैदान पर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हमेशा शांत रहने वाले केएल राहुल को आगबबूला कर दिया।
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 162 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। इसके बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए थे।
IND vs WI Test: क्या था पूरा मामला?
ये घटना (IND vs WI) तब घटी जब साई सुदर्शन के एक शॉट पर राहुल ने रन लेने की कोशिश की। ये रन उनके लिए भारी पड़ सकता था। स्पिनर की गेंद पर सुदर्शन ने लेग साइड की तरफ शॉट खेला। फील्डर थोड़ा पीछे था, इसलिए ऐसा लगा कि दोनों बल्लेबाज सिंगल भाग जाएंगे। हालांकि, साई सुदर्शन अचानक रुक गए और रन लेने से मना कर दिया। राहुल तब तक उनके पास पहुंच चुके थे। दोनों बल्लेबाज एक ही तरफ थे और अगर फील्डर सही तरफ से थ्रो करता तो राहुल के लिए मुश्किल हो सकती थी। गनीमत ये रही कि वो क्रीज तक पहुंच गए।
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) October 2, 2025
रन आउट से बचने के बाद केएल राहुल काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने हाथ से साई सुदर्शन की तरफ इशारा भी किया और कहा कि 'क्या कर रहे हो यार।' सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
सिराज ने 4 विकेट चटकाए
अहमदाबाद टेस्ट (IND vs WI) का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन सिराज-बुमराह की जोड़ी के सामने उनके बल्लेबाज नाचते दिखे। सिराज ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट चटकाए। बाकी का काम कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने किया। वेस्टइंडीज की पारी 162 रनों पर सिमट गई।
'कभी नहीं उठाता....' क्या है एमएस धोनी का नो-फोन रूल? साथी खिलाड़ी ने खोला राज, शेयर की बड़ी बात
पाकिस्तानी क्रिकेट बनीं अपनी ही दुश्मन! खुद ही गंवाया विकेट, लोटपोट हुए फैंस; VIDEO वायरल