KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में भारत की रोमांचक जीत के बाद केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने स्टैंड्स में डांस कर जश्न मनाया, वीडियो हुआ वायरल।
VIDEO: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की जीत देख खुशी से झूम उठे केएल राहुल के ससुर, सुनील शेट्टी का सेलिब्रेशन स्टाइल हुआ वायरल

KL Rahul Father in Law: भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मुकाबलों के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई थी, जहाँ भारत ने अनुभवी खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद भी इस टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया। इस सीरीज में टीम इंडिया को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी से प्रदर्शन किया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ी की भूमिका निभाई और बतौर ओपनर टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दी। 5वें टेस्ट मुकाबले में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद उनके ससुर और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने जमकर जश्न मनाया।
सुनील शेट्टी ने स्टैंड्स में किया डांस
केएल राहुल (KL Rahul) के ससुर सुनील शेट्टी भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मुकाबला देखने के लिए केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में मौजूद थे। जैसे ही भारतीय टीम ने अंतिम विकेट झटका, सुनील शेट्टी स्टैंड्स में खड़े होकर झूमने लगे और डांस कर भारत की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
Shetty Sir's celebration at The Oval. 😍🔥 pic.twitter.com/gtcstrwJv9
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) August 4, 2025
KL Rahul के लिए शानदार रही टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी। उन्होंने ओपनिंग करते हुए टेस्ट सीरीज में कुल 532 रन बनाए और उनका औसत 53.20 का रहा। इस सीरीज में वह शुभमन गिल के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
भारत ने जीता रोमांचक मुकाबला
अंतिम टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए आखिरी दिन 4 विकेट की जरूरत थी, वहीं इंग्लैंड को केवल 35 रन बनाने थे। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने धैर्य और अनुशासन के साथ प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हराकर यह टेस्ट मैच जीत लिया। यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे करीबी जीतों में से एक रही।
'पूरा खोल दिया पाशा', मोहम्मद सिराज पर फिदा हुए असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबादी अंदाज में दी बधाई