KL Rahul: गुवाहाटी टेस्ट में केएल राहुल ने टपकाया 'लड्डू' कैच, हर जगह हो रही थू-थू; देखें VIDEO

KL Rahul: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में स्लिप में खड़े केएल राहुल ने एक आसान सा कैच ड्रॉप किया है जिस वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है।

iconPublished: 22 Nov 2025, 02:17 PM
iconUpdated: 22 Nov 2025, 11:34 PM

KL Rahul dropped an easy catch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहटी में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहला टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में बढ़त बना चुकी है, इसलिए इस मैच में भारतीय टीम पर वापसी का दबाव साफ देखा जा रहा है।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने अच्छी शुरुआत की। भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती ओवरों में मौके जरूर बनाए, लेकिन एक बड़ी गलती ने टीम का नुकसान किया।

KL Rahul ने छोड़ा आसान कैच

पहली पारी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह की शानदार स्विंग गेंद मार्कराम के बल्ले का किनारा लेकर सीधे स्लिप की दिशा में गई। यह एक आसान कैच था, लेकिन स्लिप में खड़े केएल राहुल (KL Rahul) इसे पकड़ने में नाकाम रहे। गेंद उनके हाथों से निकल गई और इस मिसफील्ड के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।

साउथ अफ्रीका ने करी अच्छी शुरुआत

इस मुकाबले में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की और एडन मार्कराम तथा रिकेटन ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई।

Image

इस खबर के लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका ने 59 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए थे। क्रीज पर फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और जोरजी बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया है।

खबर अपडेट की जा रही है...

Read more: AUS vs ENG: जैक क्रॉली का मिचेल स्टार्क ने खुद की गेंद पर पकड़ा शानदार कैच, विकेट के साथ ही रच दिया इतिहास

Guwahati Test: खास लिस्ट में दर्ज हुआ गुवाहाटी का नाम, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के जरिए बना रिकॉर्ड

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 172 पर ढेर होने के बाद बेन स्टोक्स ने कैसे बदला माहौल? साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा