VIDEO: लाइव मैच में केएल राहुल ने गिराई बेल्स, मैदान से बाहर जाने लगे खिलाड़ी; अंपायर ने क्यों सभी को बुलाया वापस? जानें पूरा मामला

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले एक मजेदार वाकया हुआ। यह घटना केएल राहुल (KL Rahul) की वजह से हुई।

iconPublished: 12 Oct 2025, 03:42 PM

KL Rahul Cheekily Whips Off Bails: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर एक मजेदार वाकया देखने को मिला। यह वाकया लंच ब्रेक से ठीक पहले हुआ, जब भारतीय खिलाड़ी गलती से सेशन खत्म समझकर मैदान छोड़ने लगे।

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का दूसरा मैच 10 अक्टूबर से शुरू हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना वेस्टइंडीज की पहली पारी के 71वें ओवर के बाद हुई। भारतीय खिलाड़ी मान बैठे कि यह सुबह का आखिरी ओवर था और अब लंच का समय हो गया है। तभी राहुल ने शरारत करते हुए विकेट से गिल्लियां हटा दीं। कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने भी स्कोरकार्ड पढ़ना शुरू कर दिया और दर्शकों को लगा कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम लौट रहे हैं।

लेकिन तभी ऑन-फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया। दरअसल, वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर अपनी जगह लेने जा रहे थे, पर खिलाड़ियों ने समझा कि वह सेशन खत्म होने की पुष्टि कर रहे हैं। अंपायर ने तुरंत इशारा किया कि अभी एक ओवर बाकी है। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने तेजी से ओवर पूरा किया और वेस्टइंडीज की टीम 217/8 के स्कोर तक पहुंची।

वेस्टइंडीज को इंडिया ने फॉलो-ऑन किया

पिछले टेस्ट की तुलना में वेस्टइंडीज ने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन 270 रन पीछे रहने के कारण टीम इंडिया ने फॉलो-ऑन लागू कर दिया। टेगनराइन चंदरपॉल और एलिक अथानाज़े ने दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी की, पर उनके आउट होते ही वेस्टइंडीज की पारी बिखर गई। टीम ने 107 रन पर चार विकेट खो दिए। इसके बाद होप और इमलाक ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप यादव ने दोनों को जल्दी आउट कर भारत को बढ़त दिलाई।

कुलदीप यादव ने लिया पांच विकेट

कुलदीप यादव ने अपनी पहली पारी में 26.5 ओवर फेंकते हुए 3.10 की इकॉनमी से 5 विकेट लिए, जिसमें 4 मेडन भी शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनरों में वह टॉप पर हैं। कुलदीप ने सिर्फ 15 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है। उनके बाद इंग्लैंड के जॉनी वार्डले हैं, जिन्होंने 28 मैचों में पांच बार पारी में पांच विकेट लिए। तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स हैं, जिन्होंने 45 मैचों में चार बार यह उपलब्धि हासिल की।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी