KL Rahul Century: केएल राहुल ने जरूरत के वक्त शतक लगाया, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए।
KL Rahul: रोहित-कोहली फ्लॉप तो चला केएल राहुल का चला बल्ला; संकट मोचन बनकर जड़ा दमदार शतक
KL Rahul Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली फ्लॉप हुए, लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) ने दारोमदार संभालते हुए शतक लगाया। राहुल के बल्ले से शतक तब आया जब टीम इंडिया मुश्किल में थी। राहुल ने 87 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया।
बताते चलें कि राहुल ने छक्का लगाकर शतक पूरा किया। उनकी पारी में वही एक छक्का आया। पारी समाप्त होने पर राहुल ने 92 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 112* रन पर नाबाद रहे। राहुल के इस योगदान से टीम इंडिया को अच्छे टोटल तक पहुंचने में मदद मिली। राहुल ने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए यह दमदार पारी खेली।
राहुल के शतक से अच्छी समाप्त हुई पारी (KL Rahul)
राहुल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए राहुल सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रहे। अगर राहुल का शतक नहीं आता, तो टीम इंडिया के लिए 250 रनों के स्कोर तक भी पहुंचना मुश्किल हो सकता था।
A magnificent strike to get to the three figure mark, @klrahul was an absolute delight to watch 🫡🫡#TeamIndia #INDvNZ #2ndODI @IDFCfirstbank pic.twitter.com/S5ECgG49XQ
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
रोहित-कोहली हुए फ्लॉप (KL Rahul)
मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला शांत रहा। ओपनिंग पर उतरे हिटमैन 38 गेंदों में 4 चौकों की मदद से सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं कोहली 29 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 23 रन ही स्कोर कर सके।

सीरीज में आगे टीम इंडिया (KL Rahul)
गौरतलब है कि भारतीय टीम सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर बढ़त हासिल कर चुकी है। वडोदरा में खेले गए पहले मैच में मेन इन ब्लू ने 3 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी।
इस मैच में विराट कोहली ने 91 गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। इस पारी के लिए कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था। अब भारतीय टीम लगातार दूसरा वनडे जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
VIDEO: हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर में अनबन? पूर्व क्रिकेट के बयान से मचा तहलका