न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल ने नाबाद शतक जड़कर इतिहास रच दिया। विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने एमएस धोनी के रिकॉर्ड को भी धवस्त किया।
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर रच दिया इतिहास, धोनी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त!
Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में दर्शकों को रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला। मैच की शुरुआत में भारतीय टीम पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई, जब न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत के बड़े नाम जल्दी पवेलियन लौट गए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी। ऐसे मुश्किल समय में टीम इंडिया के संकटमोचक बनकर सामने आए केएल राहुल(KL Rahul), जिन्होंने न सिर्फ पारी को संभाला बल्कि ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया, जो महान एमएस धोनी भी अपने पूरे वनडे करियर में नहीं कर पाए थे।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
केएल राहुल (KL Rahul) न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक खास मुकाम दिलाती है। इतना ही नहीं, राहुल राजकोट में वनडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। 49वें ओवर में काइल जैमीसन की फुल टॉस गेंद को स्टैंड्स में भेजते हुए उन्होंने अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया। कर्नाटक के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सिर्फ 87 गेंदों में यह ऐतिहासिक शतक जड़ा।

धोनी का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त
केएल राहुल (KL Rahul) की यह पारी इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने उस रिकॉर्ड को तोड़ा, जो एमएस धोनी भी अपने वनडे करियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर के रूप में हासिल नहीं कर सके थे। धोनी ने कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ वनडे में विकेटकीपर के तौर पर शतक नहीं जड़ पाए। राहुल ने एक झटके में यह कारनामा कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

KL Rahul ने खेली नाबाद 112 रन की पारी
राहुल (KL Rahul) इस मुकाबले में 112 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस शानदार पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल की शुरुआत बेहद धीमी रही और उन्होंने शुरुआती छह गेंदें डॉट खेलीं। आखिरकार सातवीं गेंद पर उन्होंने अपना खाता खोला और इसके बाद धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की। इस दौरान उन्हें दूसरे छोर से विराट कोहली का लंबा साथ नहीं मिला, जो सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गए।
Daryl Mitchell: भारत के लिए काल बने डेरिल मिचेल, दूसरे वनडे में शतक जड़कर विराट कोहली का छिना ताज!