केएल राहुल कौन हैं और उनका क्रिकेट सफर कैसे बना खास? शुरुआती जीवन से लेकर आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक के रिकॉर्ड्स और खेल-कूद से जुड़े आंकड़े भी जाने।
केएल राहुल की जीवनी: शुरुआती जीवन, परिवार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर, रिकॉर्ड और आँकड़े
Table of Contents
केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्होंने तकनीक और धैर्य से तीनों ही फॉर्मेट में अपने आप को साबित किया है। केएल राहुल की जीवनी सिर्फ रन और रिकॉर्ड की कहानी नहीं रही है बल्कि उन्हें काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। केएल राहुल अपनी मजबूत बल्लेबाजी और विकेट के पीछे भरोसेमंद प्रदर्शन से टीम इंडिया के अहम स्तंभ बन गए हैं।
बचपन से ही केएल राहुल के अंदर खेल के प्रति जुनून था लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा है। चोट, संघर्ष और लगातार बदलती भूमिकाओं के बीच उन्होंने लगातार खुद को साबित किया है। केएल राहुल उम्र और अनुभव दोनों ही मामलों में अब टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं। आइए जानते है केएल राहुल के आंकड़े, उनकी जीवनी और उन्होंने अपने करियर में क्या-क्या कारनामे किए हैं।
केएल राहुल का शुरुआती जीवन
केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1993 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है। केएल राहुल का बचपन मंगलौर में बीता था जहां उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई NITK इंग्लिश मीडियम स्कूल से की।
इसके बाद केएल राहुल ने सेंट एलॉयसियस कॉलेज से अपनी प्री यूनिवर्सिटी की और फिर बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी में अपना दाखिला करवा लिया। जब केएल राहुल की आयु 11 वर्ष थी तब से ही उन्होंने औपचारिक प्रशिक्षण शुरू कर दिया था और कोच सैम्युल जयराज उन्हें प्रशिक्षण दिया करते थे।

इसके बाद जब केएल राहुल बेंगलुरु गए तो उन्होंने कॉलेज के समय क्रिकेट पर काफी ध्यान दिया। अपनी सफलता के लिए वे जैन यूनिवर्सिटी को काफी श्रेय देते हैं। दरअसल यही से उनका क्रिकेट करियर पटरी पर आया था।
केएल राहुल और उनके परिवार की पूरी जानकारी
केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल के पीछे भी काफी अनोखी कहानी है। उनके पिता सुनील गावस्कर के काफी बड़े फैन थे जिस वजह से वे अपने बेटे का नाम रोहन रखना चाहते थे। किसी ने गलती से उनका नाम राहुल सुन लिया और तब से ही ये उनकी पहचान बन गई।
केएल राहुल का पूरा परिवार काफी शिक्षित है जहां पिता डॉक्टर केएन लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्णाटक में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर और पूर्व निर्देशक थे वही उनकी माता जी राजेश्वरी भी एक प्रोफेसर ही थीं।

वही केएल राहुल की पत्नी का नाम अथिया शेट्टी है जो मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। दोनों ने 24 मार्च 2025 को बेटी एवारह का इस दुनिया में स्वागत किया था। अथिया और राहुल एक दूसरे को काफी समय से पसंद करते थे और 23 जनवरी 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
केएल राहुल का घरेलू क्रिकेट करियर
केएल राहुल ने 2010-11 सीजन के दौरान डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया था। उस समय केएल राहुल 18 वर्ष के थे और उसी साल उन्होंने इंडिया अंडर 19 को भी रिप्रेजेंट किया था।
उन्होंने 2013-14 के रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने पूरे सीजन में 1033 रन बनाए थे। इस दौरान केएल राहुल ने 3 शतक जड़े और फाइनल में उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था।
2014-15 में साउथ जोन की तरफ से खेलते हुए दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की दोनों पारियों में केएल राहुल ने शतक जड़ा था। उन्होंने 185 और 130 रनों की पारी खेली थी। इस फाइनल के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिल गई थी।

टेस्ट सीरीज के बाद वापसी करते हुए कर्नाटका के लिए ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले केएल राहुल पहले बल्लेबाज बन गए थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी।
6 साल के लंबे इंतज़ार के बाद केएल राहुल ने कर्नाटका की तरफ से 2026 में विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की थी।
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किया था। पहले सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे लेकिन अगले साल एसआरएच ने उन्हें एक करोड़ में खरीद कर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना लिया था। इन 2 सालों में केएल राहुल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
2016 में आरसीबी ने केएल राहुल के ऊपर भरोसा जताया जहां इस सीजन केएल राहुल आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 397 रन बनाए थे। केएल राहुल चोट के कारण 2017 में आईपीएल से बाहर रहे, लेकिन ब्रेक के बाद उन्होंने और भी मजबूत होकर वापसी की।

2018 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 11 करोड़ में खरीद कर अपने स्क्वाड में शामिल किया था। सीजन के पहले ही मुकाबले में केएल राहुल से आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया और मात्र 14 गेंदों पर ये कारनामा कर सभी को हैरान कर दिया।
2020 सीजन के लिए केएल राहुल को पंजाब किंग्स ने टीम का कप्तान बना दिया था। 2020 सीजन में केएल राहुल ने 670 रन बनाए जिस वजह से उन्हें ऑरेंज कैप अवार्ड से नवाजा गया था। 2021 सीजन में भी वे पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे थे।
2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को बतौर कप्तान अपनी टीम में ड्राफ्ट किया था। पहले सीजन में ही केएल राहुल अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे और खुद भी 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे।
2023 के बीच सीजन में वे चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे वही 2024 में उनका कुछ प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था। इसी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था जिस वजह से फैंस में मन में सवाल आता है कि अभी केएल राहुल कौन सी टीम में है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केएल राहुल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रूपए में खरीदा था। केएल राहुल आईपीएल 2026 में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही खेलते हुए नजर आने वाले है।
कुल मिलाकर ने केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 145 मुकाबलों की 136 पारियों में 5222 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 46.21 और स्ट्राइक रेट 136.03 का रहा है। उन्होंने अपने करियर में 5 शतक और 40 अर्धशतक लगाए है। फैंस को केएल राहुल से आईपीएल 2026 में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर
केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट करियर
2014 – टेस्ट डेब्यू
केएल राहुल ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 में रिप्लेस किया था और उन्हें एमएस धोनी से डेब्यू कैप मिली थी।
जनवरी 2015 – पहला टेस्ट शतक
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही सिडनी टेस्ट में उन्हें ओपनिंग का मौका मिला, जहां उन्होंने 110 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा था।
2015 – बांग्लादेश दौरा (मिस)
साल 2015 में बांग्लादेश दौरे के लिए केएल राहुल चयन हुआ था।, लेकिन डेंगू की वजह से वे इस सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
2015 – श्रीलंका दौरा
अगस्त 2015 में श्रीलंका दौरे पर मुरली विजय के चोटिल होने के बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।
पहला टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था, और मैन ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने इस मैच में विकेटकीपिंग भी की थी।

2016 – वेस्टइंडीज दौरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट में केएल राहुल ने 158 रन की पारी खेलकर अपना तीसरा टेस्ट शतक लगाया था। वेस्टइंडीज दौरे के बाद 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।
2016-17 – इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में चेन्नई टेस्ट में उन्होंने 199 रन की शानदार पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।
2021–2022 – विदेशी दौरों पर जिम्मेदारी
2021 और 2022 के दौरान इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अन्य विदेशी दौरों पर केएल राहुल ने बतौर ओपनर भारतीय टेस्ट टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और टीम को ठोस शुरुआत दिलाई थी।
जनवरी 2022– टेस्ट कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी की थी। हालांकि केएल राहुल जिसमें अब तक भारत के लिए कुल 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं: 1 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और 2 बांग्लादेश के खिलाफ था।

2023–2024 – अनुभव और स्थिरता
2023 और 2024 में केएल राहुल टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज के रूप में उभरे थे। उन्होंने अलग-अलग पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूती दी थी।
2025–2026 – हालिया प्रदर्शन
2025 और 2026 के दौरान इंग्लैंड और अन्य टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज बने रहे थे।
केएल राहुल वनडे क्रिकेट करियर
2016 – वनडे डेब्यू
केएल राहुल ने 11 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे वनडे से अपना वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 100 रन की शतकीय पारी खेली और वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसी जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल ने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी मजबूत जगह बनाई थी।

2019 – आईसीसी विश्व कप
आईसीसी विश्व कप 2019 (इंग्लैंड) में केएल राहुल ने शुरुआती मैचों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी।
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी।
इस टूर्नामेंट में उन्होंने 361 रन बनाए और भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
2022 – कप्तानी का अनुभव
जनवरी 2022, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी, हालांकि टीम इंडिया को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।
2023 – आईसीसी विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर 2023 (चेन्नई) विश्व कप के पहले मुकाबले में केएल राहुल ने 97 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को मुश्किल लक्ष्य में जीत दिलाई थी।
2023 – विश्व कप रिकॉर्ड शतक
ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला, 2023 विश्व कप में केएल राहुल ने 63 गेंदों में शतक जड़ा और वनडे विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।
2023 – विश्व कप फाइनल
अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाए थे, जो भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर था।

2026 – हालिया वनडे सीरीज
शुभमन गिल की अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने कप्तानी की और भारत को सीरीज जीत दिलाई थी।
टी20 इंटरनेशनल करियर
2016 – टी20 इंटरनेशनल डेब्यू
केएल राहुल ने 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे T20I से अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इस मैच में वे गोल्डन डक पर आउट हो गए थे।
2016 – वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा T20I में केएल राहुल ने 51 गेंदों में 110 रन की नाबाद पारी खेली थी और टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हुए थे।
2018–2019 – टी20 टीम में स्थायी जगह
2018 और 2019 के दौरान केएल राहुल भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य बने और ओपनर के रूप में कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं थी।
2021 – आईसीसी टी20 विश्व कप
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में केएल राहुल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उन्होंने 5 मैचों में 194 रन बनाए और 3 लगातार अर्धशतक लगाए थे।
2022 – फॉर्म में गिरावट
2022 के दौरान खराब फॉर्म के कारण केएल राहुल को टी20 टीम में जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा था।

2023–2024 – सीमित मौके
केएल राहुल को टी20 इंटरनेशनल 2023 और 2024 में सीमित मौके मिले, लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।
2025–2026 – टी20 वापसी की कोशिश
केएल राहुल ने आईपीएल और घरेलू टी20 टूर्नामेंट्स 2025 और 2026 में शानदार प्रदर्शन कर टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की दावेदारी मजबूत की थी।
केएल राहुल रिकॉर्ड
केएल राहुल वनडे फॉर्मेट में डेब्यू पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है। उन्होंने ये कारनामा 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।
वही उनके पास टेस्ट क्रिकेट लगातार 7 पारियों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
केएल राहुल तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भी सबसे तेज बल्लेबाज बन गए थे जब उन्होंने 20 इंटरनेशनल पारी में ही ये कारनामा कर दिखाया था।

केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े
केएल राहुल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 35.87 की औसत से 4053 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक और 11 शतक जड़े है।
वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो केएल राहुल ने अपने करियर में अभी तक 94 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 50.91 की औसत और 90.44 की स्ट्राइक रेट से 3360 रन बनाए है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 8 शतक और 20 अर्धशतक जड़े है।
टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो केएल राहुल ने 72 मुकाबलों में 2265 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 139.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और उनका औसत करीब 37.75 का रहा है। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 2 शतक और 22 अर्धशतक जड़े है। यह केएल राहुल आंकड़े उनके शानदार फॉर्म को दर्शाते हैं।

केएल राहुल के कितने शतक हैं – इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में
फैंस अकसर उनके शानदार करियर को देखकर सवाल करते है कि केएल राहुल के कितने शतक है। इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाए तो केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 11, वनडे फॉर्मेट में 8 और टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक जड़े है। कुल मिला कर इंटरनेशनल क्रिकेट में केएल राहुल ने 21 शतक जड़े है। अगर आईपीएल में केएल राहुल के कितने शतक है इसके बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 5 सेंचुरी जड़ दी है।
Axar Patel की कब होगी वापसी? कैप्टन सूर्या ने दिया अपडेट
चौथे टी20 की प्लेइंग XI से ईशान किशन क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह