KL Rahul: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुक़ाबले में जहां बाकी बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे वही केएल राहुल ने एक शानदार पारी खेली और गेंदबाज़ों की धुलाई की।
KL Rahul: पर्थ में दिखा केएल राहुल का रौद्र रूप, कंगारू गेंदबाजों को जमकर कूटा; टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के मैदान पर खेले जा रहे वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और केवल एक औसत स्कोर तक ही पहुंच सकी।
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे, जिससे रनगति पर भी असर पड़ा। हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) ने मोर्चा संभालते हुए धैर्य और संयम से बल्लेबाज़ी की तथा अपनी जुझारू पारी के दम पर टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।
KL Rahul ने खेली जुझारू पारी
इस मुकाबले में टीम इंडिया के लगभग सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए, लेकिन इसी मुश्किल स्थिति में केएल राहुल (KL Rahul) ने मोर्चा संभाला। उन्होंने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संभाला और पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बारिश से प्रभावित मुकाबले में राहुल ने 31 गेंदों में 38 रन की जुझारू पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए और भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय टीम ने बनाए 136 रन
बारिश के कारण यह मुकाबला 26 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और लगातार विकेट गिरते रहे। निर्धारित 26 ओवरों में भारत ने 9 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बनाए। राहुल (KL Rahul) के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 31 रनों की अहम पारी खेली और निचले क्रम में टीम के स्कोर को थोड़ा स्थिरता दी।
रोहित-कोहली की वापसी रही फीकी
इस मुकाबले में सभी की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर टिकी थीं। दोनों से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन पर्थ की तेज़ पिच पर ये दिग्गज बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं विराट कोहली बिना खाता खोले 8 गेंदों में आउट हो गए। उनकी यह नाकामी टीम इंडिया की कमजोर शुरुआत की बड़ी वजह बनी।
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा