KL Rahul: दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल हुए चोटिल, ऐसी जगह लगी गेंद बताने में भी आए शर्म! देखें VIDEO

KL Rahul: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन गेंद केएल राहुल के L गार्ड पर लगी, जिसके बाद वह बहुत ही ज्यादा दर्द में दिखाई दिए। राहुल के गेंद लगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 13 Oct 2025, 04:45 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 04:47 PM

Ball Hit On KL Rahul L Guard: दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल हुए। उन्हें ऐसी जगह गेंद लगी, जिसे बताने में भी एक बार को शर्म आए। बाकी आप समझ ही गए होंगे कि राहुल को कहां गेंद लगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे मौजूद वीडियो और तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि राहुल को कहां गेंद लगी।

यह वाकया चौथी पारी के दौरान तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हुआ। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडन सील्स ने राहुल को गेंद फेंकी। टप्पा खाने के बाद गेंद कांटा बदलती हुई अंदर की तरफ आई। इसके अलावा गेंद में काफी ज्यादा उच्छाल भी देखने को मिला, जिसे राहुल समझ नहीं पाए।

भयंकर दर्द में दिखे राहुल (KL Rahul)

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद लगने के बाद राहुल काफी दर्द में दिखाई दिए। गेंद लगते ही वह बल्ला और हेलमेट छोड़कर अपने घुटनों पर बैठ गए। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने राहुल को चेक किया।

मैदान से बाहर नहीं गए (KL Rahul)

राहुल का दर्द और रिएक्शन देखकर लग रहा था कि वह मैदान के बाहर चले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कुछ देर के बाद वह हेलमेट पहनकर दोबारा खेलने के लिए तैयार हो गए।

पहली पारी में जल्दी आउट हुए थे राहुल

दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने 54 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरी पारी में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

भारत को मिला 121 रन का लक्ष्य

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में बैटिंग की और भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज दूसरी पारी में 390 रन पर ऑलआउट हुई। टीम के लिए शाई होप ने शानदार पारी खेलते हुए 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाए।

Read more: 'गुजरात से निकल जाओ...' बाउंड्री के पास बैठकर सैंडविच खा रहे थे साई सुदर्शन, फैन ने कर डाली अजीबो-गरीब अपील; VIDEO

VIDEO: 'बहुत आगे डाल रहे...' बाउंड्री के पास फील्डिंग के दौरान कुलदीप यादव से फैन ने कहा कुछ ऐसा, 'चाइनामैन' का रिएक्शन हुआ वायरल