KL Rahul-Mohammed Siraj की वापसी! एशिया कप स्क्वॉड में नाम न होने के बावजूद मैदान पर करेंगे वापसी, BCCI ने लिखा लेटर

इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद फैंस को ये उम्मीद थी कि जल्द ही KL Rahul-Mohammed Siraj एशिया कप में खेलते दिख सकते हैं लेकिन जब एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हुआ तो राहुल और सिराज का नाम उसमें शामिल नहीं था।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Aug 2025, 03:05 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 03:18 PM

KL Rahul-Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। जिसमें टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज। इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद फैंस को ये उम्मीद थी कि जल्द ही ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप में खेलते दिख सकते हैं पर जब एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का एलान हुआ तो राहुल और सिराज का नाम उसमें शामिल नहीं था।

अब ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों (KL Rahul-Mohammed Siraj) की मैदान पर वापसी हो सकती है। बीसीसीआई ने इसके लिए लेटर भी लिखा है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

KL Rahul-Mohammed Siraj करेंगे वापसी!

इंग्‍लैंड दौरे के बाद से मैदान से दूर चले राहुल और सिराज को टीम में चुनने के लिए बीसीसीआई ने ईमेल भेजकर ऑर्डर दिया है। बीसीसीआई ने ऐसा ऑर्डर साउथ जोन समेत सभी स्‍टेट एसोसिएशन को दिया है। दरअसल, साउथ जोन ने केएल राहुल और मोहम्मद सिराज जैसे टॉप खिलाड़ियों दलीप ट्रॉफी टीम के लिए चयन नहीं किया, जिससे नाराज बीसीसीआई ने सभी स्‍टेट एसोसिएशन को घरेलू सत्र के पहले टूर्नामेंट के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्‍ट प्‍लेयर्स को सेलेक्‍ट करने के लिए लेटर लिखा है।

BCCI ने लिखा लेटर

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले दिलीप ट्रॉफी के लिए कुछ स्‍टेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल खिलाड़ियों का चयन नहीं करने के बाद बीसीसीआई ने पिछले सप्‍ताह एक ईमेल भेजा था। बोर्ड ने ये कदम मुख्य रूप से राहुल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन और सिराज को साउथ जोन में ना चुनने के फैसले के बाद उठाया था। भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने के ब्रेक पर हैं।

KL Rahul-Mohammed Siraj
KL Rahul-Mohammed Siraj

अगर ऐसा होता है तो कर्नाटक के लिए केएल राहुल, हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज और तमिलनाडु के लिए साई सुदर्शन और वॉशिंगटन सुंदर को ये टूर्नामेंट खेलना पड़ सकता है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर

Read More: T20 World Cup 2026 में एशिया कप वाले स्क्वॉड के साथ खेलेंगे सूर्यकुमार यादव? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया हिंट

ICC Women's World Cup 2025 का रिवाइजड शेड्यूल रिलीज, जानें कब होगी भारत-पाकिस्तान में टक्कर?

Follow Us Google News