Team India: एशिया कप 2025 से पहले बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें मोहम्मद सिराज और केएल राहुल को मौका मिला है।
इंडियन फैंस के लिए खुशखबरी, एशिया कप के बीच वापस से एक्शन में दिखेंगे केएल राहुल-मोहम्मद सिराज; क्या है मामला?

Table of Contents
KL Rahul and Mohammed Siraj in Team India: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है, जहां 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ए की टीम भारत दौरे पर आएगी और दोनों टीमों के बीच 2 मल्टी-डे मैच और एक वनडे सीरीज खेली जाएगी।
बीसीसीआई ने इस मल्टी-डे सीरीज के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी इसमें शामिल किया गया है। खास बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप के दौरान भी नजर आएंगे।
केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को मिला मौका
6 सितंबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी-डे मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया। पहले मैच में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में मौजूदा स्क्वाड उतरेगा, जबकि दूसरे मैच के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज टीम से जुड़ेंगे। इसके लिए वे मौजूदा स्क्वाड में से दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे।
16 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच सीरीज की शुरुआत 16 सितंबर से होगी। पहला चार दिवसीय मुकाबला 16 से 19 सितंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर के बीच होगा। इस दूसरे मुकाबले में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज हिस्सा लेंगे।

इंडिया ए स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सूथार, यश ठाकुर
Team India कर रही है एशिया कप की तैयारी
भारतीय टीम इस समय दुबई में मौजूद है, जहां 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के लिए जमकर अभ्यास कर रही है और खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। पिछले संस्करण के फाइनल में भारत (Team India) ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Read More Here: