LIVE मैच में केएल राहुल ने खोया आपा, फैन को दे दी सरआम गाली; VIDEO हो रहा वायरल

KL Rahul: कोलकाता टेस्ट के दौरान केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने साईट स्क्रीन के पास मौजूद एक फैन पर गुस्सा दिखाया और अपशब्द कहे

iconPublished: 14 Nov 2025, 06:35 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 07:02 PM

KL Rahul angry on fan during IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट के पहले दिन का खेल रोमांच और ड्रामा दोनों लेकर आया। जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन-अप को 159 पर समेटकर मैच में पकड़ मजबूत की, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल लाइव मैच के दौरान एक फैन पर भड़क गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि घटना भारतीय पारी के दौरान घटी, जब राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे। सामने आया वीडियो दावा करता है कि साईट स्क्रीन के ठीक पास खड़े एक फैन ने उन्हें परेशान किया, जिसके बाद राहुल मुड़कर उस दिशा में कुछ कहते दिखाई दिए।

फैन पर भड़के KL Rahul? वायरल VIDEO में क्या दिख रहा है

वायरल क्लिप में दावा किया जा रहा है कि फैन साईट स्क्रीन के पास खड़ा था जब गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा था जिससे राहुल (KL Rahul) की एकाग्रता टूट रही थी। वीडियो में राहुल उस दिशा में इशारा करते हुए कुछ कहते दिखते हैं और कई यूज़र्स का दावा है कि उन्होंने उस फैन को अपशब्द कहे। हालांकि वीडियो में ऑडियो क्लियर नहीं है, और इसकी हम आधिकारिक पुष्टि नहीं कर सकते है।

KL Rahul का ध्यान ज्यादा था मैच पर

वायरल वीडियो के बाद भी मैदान पर राहुल (KL Rahul) ने खुद को शांत रखा और बल्लेबाजी जारी रखी। भारतीय टीम ने दिन का खेल 37/1 पर समाप्त किया, जिसमें राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने पारी संभालने की जिम्मेदारी उठाई। भारतीय टीम अभी 122 रनों से पीछे है।

Male cricketer with beard wearing blue long-sleeve jersey with MPL and Byjus logos Indian emblem on chest blue cap stands on green field holding bat in right hand left hand near pocket.

साउथ अफ्रीका ने बनाए 159 रन

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां टीम ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद गिरते विकेटों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लिया। यही वजह रही कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन मानी जाने वाली यह टीम पहली पारी में सिर्फ 159 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके और अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

Read more: IND vs SA 1st Test: टेम्बा बवुमा को 'बौना' कहने पर जसप्रीत बुमराह पर लगेगा जुर्माना! क्या कहता है ICC का नियम?

Fact Check: बुमराह ने टेम्बा बावुमा को बोला 'बौना', इरफान पठान का फूटा गुस्सा, क्या सच में ICC से कर डाली बैन की मांग?

'बौना भी तो है बहन@@*...' जसप्रीत बुमराह ने उड़ाया टेम्बा बावुमा की हाइट का मजाक, सोशल मीडिया पर VIDEO ने मचाई आग