KL Rahul का 9 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, भारत में जड़ी दूसरी सेंचुरी; मुंह में उंगली डाल किया ऐसा सेलिब्रेशन, VIDEO जीत रहा दिल

KL Rahul Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Oct 2025, 11:40 AM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 11:58 AM

KL Rahul Century: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में केएल राहुल के बल्ले ने जमकर आग उगली। इंग्लैंड दौरे के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने भारत में भी शतकीय पारी खेलकर हर भारतीय का दिल जीत लिया।

केएल राहुल (KL Rahul) ने शतक के बाद से मुंह में उंगली डालकर अनोखा सेलिब्रेशन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि ये केएल राहुल का टेस्ट करियर का 11वां शतक और भारतीय सरजमीं पर 9 साल बाद दूसरा शतक है।

KL Rahul का 9 साल का सूखा खत्म

इससे पहले केएल राहुल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सेंचुरी जड़ी थी। उसके 9 साल बाद भारतीय ओपनर के बल्ले से भारत में शतक निकला है। केएल राहुल ने शतक लगाने के बाद से जिस तरह का सेलिब्रेशन किया उसे देखकर ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये उन्होंने अपनी बच्ची 'इवारा' को डेडिकेट किया है।

बेटी इवारा के जन्म के बाद से ये केएल राहुल का भारत में पहला शतक है। वहीं सोशल मीडिया पर केएल राहुल के इस सेलिब्रेशन स्टाइल की जमकर चर्चा देखने को मिल रही है।

भारतीय पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो पहले ही दिन वेस्टइंडीज की पारी 162 रनों पर सिमट गई जिसके बाद से टीम इंडिया ने पहली पारी का आगाज किया और दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 218 रन बना लिए हैं।

KL Rahul wearing a blue helmet and white cricket uniform, holding a bat in a batting stance on a field. Dhruv Jurel is not visible. Orange stadium seats and a blurred background are present. Text overlay shows

जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से भी अर्द्धशतक निकला। वहीं यशस्वी जायसवाल 36 तो साई सुदर्शन 7 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 100 रन बनाकर और द्रुव जुरेल 14 रन बनाकर अभी भी खेल रहे हैं।

Read More: IND vs WI: बीच मैदान साई सुदर्शन ने किया कुछ ऐसा... गुस्से से लाल हो उठे केएल राहुल, VIDEO हो रहा वायरल

'कभी नहीं उठाता....' क्या है एमएस धोनी का नो-फोन रूल? साथी खिलाड़ी ने खोला राज, शेयर की बड़ी बात

पाकिस्तानी क्रिकेट बनीं अपनी ही दुश्मन! खुद ही गंवाया विकेट, लोटपोट हुए फैंस; VIDEO वायरल