Predicted KKR Retain Players IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अगले सीजन से पहले रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में बड़ा खेला करते हुए कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
KKR Retention List: अंजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल की होगी छुट्टी? IPL 2026 से पहले कोलकाता की रिटेंशन लिस्ट
Predicted KKR Retain Players IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल का पिछला सीजन (IPL 2025) काफी खराब रहा था। टीम प्लेऑफ में जगह तक हासिल नहीं कर सकी थी। नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान पर उतरने वाली केकेआर पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर रही थी। अब अगले सीजन यानी IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड को अच्छा शेप जरूर देना चाहेगी।
कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद अंजिंक्य रहाणे को मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ में खरीद कर कप्तान बनाने का फैसला किया था, लेकिन रहाणे टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके थे। हालांकि बल्लेबाजी उनका प्रदर्शन ठीक था। अब अगले सीजन से पहले कोलकाता की फ्रेंचाइजी कप्तान रहाणे सहित कई बड़े नामों को रिलीज कर सकती है।

केकेआर के इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज (KKR)
अजिंक्य रहाणे: टीम अगले सीजन के लिए कप्तानी का दूसरा ऑप्शन तलाश कर सकती है। लिहाजा अजिंक्य रहाणे रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
वेंकटेश अय्यर: फ्रेंचाइजी की रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में अगला नाम वेंकटेश अय्यर का शामिल हो सकता है। टीम ने वेंकटेश ने 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। लिहाजा टीम अपना पर्स भरने के लिए अय्यर को रिलीज कर सकती है। अय्यर ने पिछले सीजन टीम के लिए 11 मैंचों में सिर्फ 142 रन बनाए थे।
आंद्रे रसेल: ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को टीम ने पिछले मेगा ऑक्शन में 12 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था। रसेल लंबे वक्त (2014) से टीम के लिए अहम किरदार अदा करते आए हैं, लेकिन अब बढ़ती उम्र को देख टीम उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती है। मौजूदा वक्त में वह 37 साल के हैं।
मोईन अली: कोलकाता की रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली भी शामिल हो सकते हैं, जिन्हें टीम ने 2 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इसी तरह कुछ और खिलाड़ियों को भी टीम रिलीज कर सकती है।

रिटेन खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट (KKR)
रिंकू सिंह
सुनील नरेन
वरुण चक्रवर्ती
एनरिक नॉर्खिया
हर्षित राणा
रमनदीप सिंह
क्विंटन डिकॉक
अंगकृष रघुवंशी
रहमनुल्लाह गुरबाज
वैभव अरोड़ा
रोवमैन पॉवेल
मयंक मार्कंडे
स्पेंसर जॉनसन
उमरान मलिक
रिलीज खिलाड़ियों की संभावित लिस्ट (KKR)
आंद्रे रसेल
वेंकटेश अय्यर
अजिंक्य रहाणे
मोइन अली
मनीष पांडे
अनुकूल रॉय
लवनिथ सिसोदिया