KKR ने IPL 2026 से पहले खेला बड़ा दांव, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का हिस्सा

KKR, IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले अपने खेमे में बड़ा बदलाव कर दिया। टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को अपने साथ जोड़ लिया है।

iconPublished: 13 Nov 2025, 01:40 PM
iconUpdated: 13 Nov 2025, 02:30 PM

KKR, IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स (KRR) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले बड़ा दांव खेल दिया है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) को अपने खेमे से जोड़ लिया है। वॉटसन 2026 के सीजन से टीम के लिए सहायक यानी असिस्टेंट कोच की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे।

कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए वॉटसन को सहायक कोच बनाने का एलान किया। वॉटसन इससे पहले रिकी पोंटिंग के अंडर दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी असिस्टेंट कोच का किरदार अदा कर चुके हैं। शेन वॉटसन करीब 3 साल के बाद आईपीएल में कोच के रूप में वापस लौट रहे हैं।

कोचिंग स्टाफ में हो रहे बदलाव (KKR)

बताते चलें कि फ्रेंचाइजी ने कुछ वक्त पहले अभिषेक नायर हेड कोच नियुक्त किया था। अब ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व ऑलराउंडर को उनका सहायक बना दिया है। वॉटसन को आईपीएल में 12 सीजन तक खेलने का अनुभव है, जो बतौर कोच उनके लिए काफी फायदेमंद होगा।

Abhishek Nayar

शेन वॉटसन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शुमार रहे, जिन्होंने पहले सीजन यानी 2008 से आईपीएल खेला। पहले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। राजस्थान टूर्नामेंट की पहली विनर बनी थी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले तीनों फॉर्मेट (KKR)

वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट में उन्होंने 3731 रन बनाए और 75 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे में 3731 रन बनाए और 168 विकेट अपने नाम किए। बाकी टी20 इंटरनेशनल में वॉटसन ने 1462 रन स्कोर किए और 48 विकेट चटकाए।

शेन वॉटसन का आईपीएल करियर

बात करें वॉटसन के आईपीएल करियर की, तो उन्होंने 145 मुकाबले खेले, जिसमें बैटिंग करते हुए 30.99 की औसत और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए और बॉलिंग में 92 विकेट चटकाए।

Read more: PAK vs SL: इस्लामाबाद में 'आंतकी' हमले के बावजूद रद्द नहीं हुई पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज, बदल गया शेड्यूल

Dhruv Jurel: ऋषभ पंत के साथ अपनी 'तुलना' पर क्या बोले ध्रुव जुरेल? कोलकाता टेस्ट से पहले की सीधी बात

Sania Mirza: सानिया मिर्जा को आया 'पैनिक अटैक', करीबी दोस्त ने किया खुलासा