न हाथ मिलाया न नजरें... लाइव मैच में भारतीय खिलाड़ी ने बांधे पाकिस्तानी बल्लेबाज के जूता का फीता, PHOTO देख हर हिंदुस्तानी का सीना हुआ चौड़ा

Kishan Kumar Singh: मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज किशन कुमार सिंह काफी छाए रहे। दरअसल मैच के दौरान किशन कुमार सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Dec 2025, 08:00 AM

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025, Kishan Kumar Singh: अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 90 रनों से हरा दिया। भारत-पाकिस्तान के हर मैच की तरह ही इस मैच में भी न तो खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और न ही टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे से नजर मिलाई।

मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज किशन कुमार सिंह (Kishan Kumar Singh) काफी छाए रहे। दरअसल मैच के दौरान किशन कुमार सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। जिसे देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। क्या है पूरा मामला?

Kishan Kumar Singh ने जीता दिल

दरअसल हुआ कुछ ऐसा, पाकिस्तान की पारी के दौरान 36 ओवर पूरे होने के बाद बल्लेबाज हुजैफा एहसान के दाएं पैर के जूते के फीते खुल गए। उन्होंने फीते बांधने के लिए किशन सिंह (Kishan Kumar Singh) की मदद मांगी। किशन ने आगे बढ़ते हुए उनके फीते बांध दिए। ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और पाकिस्तानी फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पाकिस्तानी फैंस ने ये तस्वीर पोस्ट कर भारतीय टीम को नीचा दिखाने की कोशिश की।

BCCI ने नहीं मानी ICC की बात

पाकिस्तानी फैंस का कहना था कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया लेकिन देखिए कैसे किशान सिंह (Kishan Kumar Singh) ने खेल भावना दिखाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज के जूते बांधे हैं। बता दें, आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों से हाथ मिलाने की अपील की थी लेकिन भारतीय टीम ने आईसीसी की बात नहीं मानी।

मैच का हाल

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए। बल्लेबाजी में एरॉन जॉर्ज ने 88 गेंदों में 85 रनों का योगदान दिया। कनिष्क चौहान ने 46 रन बनाए। आयुष म्हात्रे ने भी 38 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी 5 ही रन बना सके। जवाब में पाकिस्तान की टीम 150 रन ही बना सकी। हुजैफा एहसान ने 70 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाज किशन कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए। दीपेश देवेंद्रन और कनिष्क चौहान को 3-3 सफलताएं मिली। खिलान पटेल और वैभव सूर्यवंशी ने 1-1 विकेट चटकाया।

Read More: धर्मशाला में जीत के साथ कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सीरीज में भारत 2-1 से आगे

सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को दिया ये खास तोहफा, GOAT इंडिया टूर का यादगार पल वायरल; देखें VIDEO

IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर चटाई धूल, अंडर-19 एशिया कप में 90 रन से जीता मैच; वैभव नहीं इस खिलाड़ी ने किया कमाल