टूट गया वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड! भारत की महिला क्रिकेटर ने 34 गेंदों में शतक लगाकर रचा इतिहास; देखें VIDEO

Kiran Navgire Fastest Hundred: भारत की महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे ने सबसे तेज शतक लगाने का कमाल कर दिया। उन्होंने 34 गेंदों में शतक पूरा करके वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

iconPublished: 18 Oct 2025, 10:59 AM
iconUpdated: 18 Oct 2025, 11:01 AM

Kiran Navgire Fastest Hundred: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 35 गेंदों में शतक जड़ने का कमाल किया था। इसके साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे। अब भारत की महिला क्रिकेटर किरण नवगिरे (Kiran Navgire) ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ 34 गेंदों में शतक लगाने का कमाल कर दिया।

किरण महिला टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2021 में वेलिंगटन के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जड़ा था। सोफी ने 38 गेंदों में 108* रनों की पारी खेली थी।

Kiran Navgire

Kiran Navgire ने किस टूर्नामेंट में किया कमाल?

बता दें कि किरण नवगिरे ने सीनियर वुमेंस ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ महिला टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का कमाल किया। नवगिरे ने 35 गेंदों में 106* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 7 छक्के निकले। इस पारी में किरण का स्ट्राइक रेट 302.86 का रहा।

Kiran Navgire के शतक से महाराष्ट्र को मिली एकतरफा जीत

पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने किरण के शतक की बदौलत एकतरफा जीता हासिल की। मुकाबले पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी महाराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 8 ओवर में 113/1 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

किरण नवगिरे का करियर (Kiran Navgire)

गौरतलब है कि किरण नवगिरे ने अब तक अपने करियर में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। इसके अलावा वह महिला आईपीएल यानी वुमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा हैं। महिला आईपीएल में उन्होंने अब तक 25 मुकाबले खेल लिए हैं।

6 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 4 पारियों में बैटिंग करते हुए किरण ने 17 रन बनाए। वहीं महिला आईपीएल की 24 पारियों में उन्होंने अब तक 419 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे।

Read more: Afghanistan: पाकिस्तान के हमले में 3 अफगानी क्रिकेटर्स ने गंवाई जान, फजलहक ने जताया दुख; पाक के साथ ट्राई सीरीज से वापस लिया नाम

Mohammed Shami: अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को दिया जवाब, भारतीय गेंदबाज ने सिलेक्शन कमेटी पर उठाया था सवाल

'कहना मुश्किल है...', रोहित-विराट के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर अजीत अगरकर ने तोड़ी चुप्पी, आपके लिए जानना जरूरी