'किराक हैदराबाद' ने जीता प्रो पंजा लीग सीजन-2 का खिताब, फाइनल में रोहतक राउडीज को दी शिकस्त

Pro Panja League Season-2: किराक हैदराबाद ने प्रो पंजा लीग के सीजन-2 का खिताब अपने नाम किया। टीम ने खिताबी मुकाबले में रोहतक राउडीज को हराया।

iconPublished: 22 Aug 2025, 04:47 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 04:50 PM

Kiraak Hyderabad Won Pro Panja League Season-2: किराक हैदराबाद ने 21 अगस्त (गुरुवार) को प्रो पंजा लीग के सीजन-2 में रोहतक राउडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में किराक हैदराबाद ने रोहतक राउडीज को 30-18 के स्कोर से शिकस्त दी।

खिताब जीतने वाली किराक हैदराबाद की टीम को लीग की तरफ से 20 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। वहीं फाइनल में रनरअप रहने वाली रोहतक राउडीज की खिलाड़ी निर्मला देवी को 'प्लेयर ऑफ दे' चुना गया। किराक हैदराबाद के सतनाम सिंह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने। इसके अलावा स्टीव थॉमस को 'बादशाहों का बादशाह' टाइटल दिया गया।

Pro Panja League Season-2 में हैदराबाद का कमाल

बता दें कि पूरे टूर्नामेंट में पॉइंट्स के लिहाज से किराक हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन किया और खिताबी मुकाबले में भी टीम ने इस प्रभाव को बरकरार रखते हुए जीत अपने नाम की। बताते चलें कि इस सीजन खिताब जीतने वाली किराक हैदराबाद की टीम पिछले यानी पहले सीजन में रनरअप रही थी।

Panja League Season 2 Kiraak Hyderabad

हैदराबाद के स्टीव थॉमस ने तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि हैदराबाद के स्टीव थॉमस ने दीपांकर को सिर्फ 0.09 सेकंड में हराकर प्रो पंजा लीग का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन गोयल के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 0.10 में जीत दर्ज की थी।

फाइनल में दोनों टीमों ने खेले 10 मैच

खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 10 मैच खेले, जिसमें 4 अंडरकार्ड और 6 मेन कार्ड में रहे। वहीं लीग में अब तक देखे गए हर वर्ग के एक खिलाड़ी को ताज के लिए लड़ने भेजा गया।

मैच के दौरान उपस्थित रहे ये मेहमान

गौरतलब है कि फाइनल इवेंट के दौरान प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक परवीन दबास और प्रीति झंगियानी भी मौजूद थे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर, हॉकी इंडिया के एसोसिएट उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य डॉ. नरेंद्र ध्रुव बत्रा, पेशेवर पहलवान सौरव गुर्जर और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी भी मौजूद थे।

ओलंपिक मेडल विजेता और पूर्व मुक्केबाज विजेंदर सिंह टीम के एम्बेसडर के रूप में रोहतक राउडीज को चियर करने के लिए मौजूद थे।

Read more: Sanju Samson जैसा जिगरा किसी का नहीं... बुखार से तप रहा था शरीर; लेकिन हॉस्पिटल से सीधा क्रिकेट मैदान पहुंचे

KL Rahul-Mohammed Siraj की वापसी! एशिया कप स्क्वॉड में नाम न होने के बावजूद मैदान पर करेंगे वापसी, BCCI ने लिखा लेटर

Follow Us Google News