Kieron Pollard: 38 की उम्र में भी नहीं थम रहे पोलार्ड, एक ही ओवर में जड़े 30 रन; छक्कों की बरसात से बदला मैच

ILT20 2025 में कायरन पोलार्ड ने 38 साल की उम्र में भी अपनी ताकत का जलवा दिखाया। एक ओवर में 30 रन ठोकते हुए उन्होंने 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

iconPublished: 28 Dec 2025, 12:22 PM
iconUpdated: 28 Dec 2025, 12:31 PM

ILT20 2025 में कायरन पोलार्ड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र उनके खेल पर कोई असर नहीं डाल पाई है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन इस मैच की असली कहानी पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी रही।

122 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई एमिरेट्स की टीम शुरुआत से ही नियंत्रण में नजर आई। हालांकि मैच पूरी तरह तब पलटा, जब कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मैदान पर कदम रखते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और कुछ ही ओवरों में मुकाबले का रुख अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।

Kieron Pollard की तूफानी पारी ने दिलाई आसान जीत

एमआई एमिरेट्स की ओर से मुहम्मद वसम और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद विकेटकीपर टॉम बैंटन ने 28 रन बनाए, जिसमें एक छक्का और तीन चौके शामिल थे।

Image

कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इसके बाद मोर्चा संभाला और अपनी ताकतवर बल्लेबाजी से दुबई कैपिटल्स के गेंदबाजों की एक नहीं चलने दी। पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 44 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें एक चौका और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनकी बदौलत एमआई एमिरेट्स ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

एक ओवर में 30 रन, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

पोलार्ड (Kieron Pollard) की विस्फोटक बल्लेबाजी का सबसे रोमांचक पल 15वें ओवर में देखने को मिला। यह ओवर वकार सलामखेल ने फेंका और पोलार्ड ने इसमें कुल 30 रन ठोक दिए। ओवर की पहली गेंद पर छक्का, दूसरी पर चौका और तीसरी पर दो रन लेने के बाद पोलार्ड ने आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन लंबे छक्के जड़ दिए।

इस ओवर के बाद मैच पूरी तरह एमआई एमिरेट्स की मुट्ठी में आ गया। पोलार्ड (Kieron Pollard) के इस पावर हिटिंग शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुबई कैपिटल्स के लिए हैदर अली एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

गजनफर की घातक गेंदबाजी से ढेर हुई दुबई

इससे पहले दुबई कैपिटल्स की बल्लेबाजी भी खास नहीं चल सकी। कप्तान मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 22 रन बनाए, जबकि जेम्स नीशाम ने 21 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 122 रन ही बना सकी।

एमआई एमिरेट्स की ओर से अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा फजलहक फारूकी, शाकिब अल हसन और अरब गुल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन