Kieron Pollard 7 Sixes In 8 Balls: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने 38 साल की उम्र में 8 गेंदों में 7 छक्के लगाकर दुनिया को हैरान कर दिया।
6,6,6,6,6,6,6..., 38 साल के पोलार्ड ने काटा गदर, 8 गेंदों में 7 छक्के लगाकर हासिल किया बड़ा इनाम

Kieron Pollard 7 Sixes In 8 Balls: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सोमवार (01 सितंबर) को सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 8 गेंदों में 7 छक्के जड़ दिए।
मुकाबले में पोलार्ड ने 29 गेंदों में 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इस दौरान पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 224.13 का रहा।
Kieron Pollard के 8 गेंदों में 7 छक्के
पोलार्ड ने अपनी पारी की शुरुआती 13 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही स्कोर किए थे। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरू की। पालोर्ड ने पारी का 15वां ओवर लेकर आए नवियन बिदाईसी तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद मिस की और फिर अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर ओवर समाप्त किया।
POLLY POWERRR!!! 💪🇹🇹
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2025
Kieron Pollard raises yet another CPL fifty! 🙌#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #TKRvSKNP #RepublicBank pic.twitter.com/huJek5r4cL
इसके बाद वकार सलामखेल पारी का अगला ओवर लेकर आए। इस ओवर में पोलार्ड ने अंतिम चार गेंदों का सामना किया और चारों को बाउंड्री के पार फेंका। इस तरह उन्होंने 8 गेंदों में 7 छक्के जड़ दिए। पोलार्ड को इस शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का इनाम दिया गया।
पोलार्ड की टीम ने बनाया बड़ा टोटल
मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए पोलार्ड ने सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 38 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 52 रन स्कोर किए।
Excitement untill the very end! 🔥
— CPL T20 (@CPL) September 1, 2025
TKR continue their unbeaten run at home! 🇹🇹#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #TKRvSKNP #Sky365 pic.twitter.com/1P45kEG4ie
सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने 12 रन से गंवाया मैच
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। इस तरह टीम ने 12 रनों से मुकाबला गंवा दिया। टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सके।