कायरन पोलार्ड ने तोड़ा ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड, पूरी दुनिया में ऐसा करिश्मा करने वाले बने इकलौते खिलाड़ी

कायरन पोलार्ड ने CPL 2025 के फाइनल में त्रिनबागो नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाते हुए ड्वेन ब्रावो का T20 खिताब जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं

iconPublished: 22 Sep 2025, 06:22 PM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 06:50 PM

Keiron Pollard titles: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 का फाइनल गयाना में खेला गया, जहां त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ त्रिनबागो ने रिकॉर्ड 5वीं बार CPL ट्रॉफी जीती और कैरेबियन क्रिकेट में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।

हालांकि, फाइनल मुकाबले से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं टीम के अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने। त्रिनबागो की जीत के साथ ही पोलार्ड ने T20 क्रिकेट इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने ड्वेन ब्रावो का कीर्तिमान तोड़ते हुए सबसे ज्यादा T20 खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

Keiron Pollard बने T20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी

त्रिनबागो की जीत में कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) का अहम योगदान रहा। बल्ले से तेजतर्रार खेल दिखाने के साथ ही उन्होंने T20 क्रिकेट इतिहास में नया मील का पत्थर हासिल कर लिया। पोलार्ड अब T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। CPL 2025 का फाइनल जीतने के साथ उन्होंने अपना 18वां T20 खिताब अपने नाम किया और ड्वेन ब्रावो (17 खिताब) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Kieron Pollard had some fun bowling the last over, Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders, CPL 2025, Providence, September 6, 2025

15 टीमों के साथ हासिल की उपलब्धि

पोलार्ड (Keiron Pollard) ने अब तक 15 अलग-अलग टीमों से खेलते हुए यह कारनामा किया है। उन्होंने CPL के अलावा IPL, BPL, MLC, CSA T20 चैलेंज और ILT20 जैसी लीग्स में भी खिताब अपने नाम किए हैं। उनके बाद शोएब मलिक (16), सुनील नरेन (12), आंद्रे रसेल (11), रोहित शर्मा (11) और कोलिन मुनरो (10) का नाम आता है।

Kieron Pollard smashed 65 off just 29 balls, St Lucia Kings vs Trinbago Knight Riders, CPL, Gros Islet, August 23, 2025

CPL 2025 में दमदार प्रदर्शन

इस सीजन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने अपने अनुभव और आक्रामक बल्लेबाजी से त्रिनबागो को मजबूत किया। उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों में 54.71 की शानदार औसत और 174.09 के स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए। वह अपनी टीम के चौथे और टूर्नामेंट के छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फाइनल मुकाबले में भी पोलार्ड ने 12 गेंदों पर 21 रन ठोक डाले, जिसमें 3 लंबे छक्के शामिल थे।

Read more: Zubeen Garg को खास श्रद्धांजलि देगा BCCI, महिला वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में आयोजित करेगा स्पेशल प्रोग्राम

'AK-47 के इशारे का मिला ब्रह्मोस जवाब...' दानिश कनेरिया ने लगाई पाकिस्तान टीम की क्लास, भारतीय प्रदर्शन के हुए कायल

Follow Us Google News